- तहसील त्यूनी में आयोजित तहसील दिवस
- महज औपचारिकता बन कर रह गया तहसील दिवस
- तहसील दिवस पर नहीं पहुंचे सक्षम अधिकारी
- नहीं पहुंचे उप जिलाधिकारी व तहसीलदार
- नायब तहसीलदार ने सुनी जन समस्याएं
- जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
- तहसील त्यूनी में आयोजित तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 29 शिकायतें दर्ज की गई
नीरज उत्तराखंडी/त्यूनी
तहसील से दी जा रही है खतौनी पर निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने तहसील में स्टाम विक्रेताओं द्वारा अधिक धनराशि लिए जाने, बदहाल पड़े सड़क मार्गों, शिक्षा विभाग में अध्यापक व छात्र अनुपात के मानकों के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती न करने, बदहाल पेयजल योजना, तहसील से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्रों पर निर्धारित समय से अधिक वक्त लगाने से संबंधित समस्याएं दर्ज की गई।
क्या कहते है अधिकारी
नायब तहसीलदार केडी जोशी ने बताया कि तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 29 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
क्या कहते हैं जन प्रतिनिधि
1- क्षेत्र पंचायत सदस्य कूणा विक्रम सिंह पंवार।
2-समाज सेवी कल्याण सिंह राणा।
3–क्या कहते हैं नायब तहसीलदार केडी जोशी।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम