ऊधमसिंहनगर के प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रमों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों की तैयारियों के संबंध में ऊधम सिंह नगर के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी
देहरादून/मुख्यधारा
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 23 मार्च को आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ऊधम सिंह नगर के प्रभारी एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में वर्चुअल माध्यम से जनपद ऊधम सिंह नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में “जन सेवा थीम” के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविरों एवं चिकित्सा शिविरों के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई।
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों का अधिकतम लाभ आम जनता तक पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बैठक में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में चिकित्सा एवं बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन 22 से 25 मार्च 2025 तक किया जाएगा, जबकि मुख्य कार्यक्रम 23 मार्च को होगा। मंत्री गणेश जोशी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करने और आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, काशीपुर मेयर दीपक बाली, रुद्रपुर मेयर विकास शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : रुद्रपुर : भाजपा पार्षद पर पास्को केस दर्ज, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग