ऋषिकेश: कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता। 'शूरवीर' का साथ पाकर जयेंद्र रमोला हुए मजबूत - Mukhyadhara

ऋषिकेश: कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता। ‘शूरवीर’ का साथ पाकर जयेंद्र रमोला हुए मजबूत

admin
Screenshot 20220131 184053 Gallery

मुख्यधारा/ऋषिकेश

ऋषिकेश विधानसभा सीट पर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुके शूरवीर सिंह सजवाण को मनाने में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश से वार्ता के बाद सजवाण ने आज नामांकन वापस लिया। सजवाण ने इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को अपना समर्थन दे दिया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे शूरवीर सिंह सजवाण कांग्रेस द्वारा ऋषिकेश सीट पर टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे। अपने समर्थकों के साथ राय-मशवरा करने के बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करा लिया था। इससे कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया था। बताया जा रहा था कि यदि शूरवीर सजवाण निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरते तो इसका नुकसान जयेंद्र रमोला को उठाना पड़ सकता था।

1643631832975

पार्टी संगठन द्वारा तभी से सजवाण की मान-मनोव्वल की जा रही थी, जिसमें आज कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली।

अब देखना यह होगा कि शूरवीर सजवाण जैसे अनुभवी नेता का साथ पाकर जयेंद्र रमोला को इसका कितना लाभ मिलता है!

Next Post

उत्तराखंड: एक माह में 76301 लोग हुए कोरोना संक्रमित। 128 लोगों की गई जान। अब 29428 सक्रिय मरीज

मुख्यधारा/देहरादून उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी शाम छह बजे तक की कोरोना बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार कुल 76301 लोग कोरोना की चपेट में आए। इनमें से 58.18 % रिकवरी दर से 44391 मरीज स्वस्थ होकर घर […]
1643289307121

यह भी पढ़े