Header banner

अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी। फिलहाल बंद ही रहेंगे स्कूल और कालेज

admin
unlock 4 mukhyadhara

देहरादून। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी है। गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूल और कालेजों को अभी 30 सितंबर तक बंद ही रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि ऑनलाइन क्लास के लिए पचास फीसदी शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कूलों में बुलाया जा सकता है। आगामी 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो चलाने की परमिशन दी जाएगी। हालांकि शर्तों के साथ मेट्रो को चलाने की अनुमति दी जाएगी।
इसके अलावा सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल भी फिलहाल बंद ही रहेंगे।
आगामी 21 सितंबर के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समारोह/आयोजन किए जा सकते हैं। ऐसे आयोजनों में 100 लोगों को ही अनुमति मिलेगी। यह सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक आयोजनों पर लागू रहेगा। कंटेनजोन जोन के लिए छूट नहीं दी गई है। राज्य के भीतर व बाहर से आने-जाने पर रोक नहीं रहेगी।  हालांकिबाहरी राज्यों से सेउत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए  पूर्व की भांति  स्मार्ट सिटी पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर  पंजीकरण कराना जरूरी है ईपास या अन्य अनुमति जरूरी नहीं होगी।

Screenshot 20200829 214531 Drive 841x1024 1

Screenshot 20200829 214544 Drive 796x1024 1

Screenshot 20200829 214554 Drive 768x1024 1

Screenshot 20200829 214604 Drive 801x1024 1

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में आज corona के 658 पॉजीटिव मामले/ 11 मौतें/ बढ़ती जा रही है लोगों की चिंता

Next Post

एनयूजे और डीजेए का पत्रकारों की हत्या के खिलाफ संसद पर प्रदर्शन

राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर उत्तराखंड में पत्रकारों की गिरफ्तारी के मामलों में हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया 30 अगस्त को ऑनलाइन धरना दिया जाएगा नई दिल्ली। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया और दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने देश में पत्रकारों की हत्या […]
IMG 20200830 WA0015

यह भी पढ़े