यूपीएससी ने जारी किया आईएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम, जनवरी में होंगे इंटरव्यू

admin
u 1 3

यूपीएससी ने जारी किया आईएएस मुख्य परीक्षा का परिणाम, जनवरी में होंगे इंटरव्यू

मुख्यधारा डेस्क

साल 2024 की सिविल सेवा (आईएएस) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जारी कर दिया गया है।

रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। आयोग ने 9 दिसंबर 2024, सोमवार को शाम के वक्त यह रिजल्ट जारी किया। जो कैंडिडेट्स मेन्स को क्लियर कर गए हैं।

यह भी पढ़ें : Weather: उत्तर भारत में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी, बढने लगी कड़ाके की ठंड

उन्हें अब आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। रिजल्ट के साथ ही यूपीएससी की ओर से कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं वे इंटरव्यू/ पर्सनैलिटी टेस्ट चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। इंटरव्यू का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में इंटरव्यू आयोजित होगा। दिसंबर में ही इसकी तारीख की घोषणा कर दी जाएगी और फिर आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जो वेबसाइट पर 30 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें : भारत दर्शन यात्रा पर उत्तराखंड की विशिष्टता के बारे में बताएं मेधावी छात्र–छात्राएं : मुख्यमंत्री धामी

इस परीक्षा के माध्यम से यूपीएससी कुल 1 हजार पदों पर अधिकारियों की भर्तियां करेगा। कट-ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे। जो भी उम्मीदवार इस मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें 13 से 19 दिसंबर के बीच अपना डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म-II (डीएएफ-II) भरकर जमा करना होगा।

Next Post

माया ग्रुप ऑफ कालेजेस में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ

माया ग्रुप ऑफ कालेजेस में दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया शुभारंभ देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज मंगलवार को सेलाकुई स्थित माया ग्रुप ऑफ कालेजेस में दो दिवसीय कृषि विज्ञान […]
j 1 5

यह भी पढ़े