सियासी हलचल : उत्तराखंड भाजपा नेताओं (BJP leaders) की दिल्ली में लगातार पीएम मोदी से हो रही मुलाकातें सीएम धामी की बढ़ा रही धड़कनें, मुख्यमंत्री भी राजधानी पहुंचे

admin
IMG 20240808 WA0052

सियासी हलचल : उत्तराखंड भाजपा नेताओं (BJP leaders)  की दिल्ली में लगातार पीएम मोदी से हो रही मुलाकातें सीएम धामी की बढ़ा रही धड़कनें, मुख्यमंत्री भी राजधानी पहुंचे

शंभू नाथ गौतम

उत्तराखंड जनसंख्या और लोकसभा, विधानसभा सीटों के हिसाब से देश के छोटे राज्यों में आता है। प्रदेश में लोकसभा की पांच और विधानसभा 70 सीटें हैं। उत्तराखंड में दो बार से लगातार भाजपा की सरकार है। यहां मुख्यमंत्री आए दिन दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की खबरें आती रहती हैं। लेकिन जब मुख्यमंत्री धामी के अलावा उत्तराखंड का कोई नेता राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलते हैं, तब प्रदेश में सियासी पारा गर्म हो जाता है। करीब 15 दिन पहले धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

IMG 20240808 WA0051

इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड के सियासी गलियारे में हलचल मच गई थी। इसके बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद तीरथ सिंह रावत को नई जिम्मेदारी मिलने की भी चर्चा रही।

मुलाकातों का दौर यही खत्म नहीं हुआ था इसके बाद पौड़ी गढ़वाल से भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त सांसद अनिल बलूनी और प्रदेश में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। फिर उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल दिल्ली में पीएम मोदी से मिले।

FB IMG 1723135480470

प्रदेश के भाजपा नेताओं का मुलाकातों का सिलसिला गुरुवार, 8 अगस्त को भी जारी रहा। गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए नजर आए। भले ही उत्तराखंड सियासत के अंदरखाने में कुछ भी पक रहा हो लेकिन यह सभी नेता प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकातों को एक शिष्टाचार बताते नजर आए। लेकिन एक बात तो जरूर है इन नेताओं की पीएम से हो रही मुलाकातें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धड़कनें जरूर बढ़ा रहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक्स पर ट्वीट करते हुए आज विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ जिसमें उत्तराखण्ड की संस्कृति व सरोंकारों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई। अपनी बड़ी बिटिया कृति की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किया श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री माननीय प्रधानमंत्री को भेंट की। पिरुल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर उन्होंने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान एको फ़्रेंडली और पुनः इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी प्रधानमंत्री जी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बहुत अधिक व्यस्तता होने के बावजूद भी समय देने के लिए मैं माननीय मोदी जी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। आपका पुनः धन्यवाद।

वहीं दूसरी ओर गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। आज इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की और कहा कि पानी उत्तराखंड के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है और जलविद्युत परियोजनाएं राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने में मुख्य कारक हैं।

दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कहा, वक्फ बोर्ड में संपत्तियां हड़पने के कई विवादास्पद मामले थे। इस बिल से इस तरह की गतिविधियां रुकेंगी। विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य विरोध करना है। वे सरकार की हर बात का विरोध करते हैं।

IMG 20240808 WA0049

Next Post

सीएम धामी ने की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से भेंट, राज्य की लंबित जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में की चर्चा

सीएम धामी ने की केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री से भेंट, राज्य की लंबित जल विद्युत परियोजनाओं के संबंध में की चर्चा अलकनंदा एवं भागीरथी नदी घाटी में प्रस्तावित 50 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य वाली परियोजनाओं को प्रारंभ किये जाने […]
p 9

यह भी पढ़े