चंपावत/मुख्यधारा
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 9, 10 अक्टूबर को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कई जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है।
10 अक्टूबर को प्रदेश के नैनीताल तथा चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावना को ध्यान में रखते हुए चंपावत जिला प्रशासन भी पहले ही सतर्क हो गया है। इसी क्रम में सोमवार 10 अक्टूबर को जनपद के कक्षा 1 से बारहवीं तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला लिया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 10 अक्टूबर, 2022 को भी जनपद चम्पावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना Weather alert व्यक्त की गयी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को जनपद चम्पावत के समस्त शासकीय,अशासकीय विद्यालया में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश जिलाधिकारी चंपावत नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत को उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, चम्पावत को समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर चंपावत जिले में बारिश के कारण हो रहे नुकसान पर लगातार नजर रखे जाने के साथ ही एहतियातन सुरक्षा भी बरती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों द्वारा किसी भी प्रकार की घटना पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
ग्राम पंचायत पासम में लगातार हो रही अतिवृष्टि से दीपक सिंह पुत्र प्रेम सिंह एवं शिवराज सिंह पुत्र जगत सिंह के मकान का आंगन व मकान के समीप बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त दोनों परिवारों को प्राथमिक विद्यालय नगरू घाट में शिफ्ट कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त बारिश से जिले में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व विद्युत लाइन व संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना प्राप्त हो रही है।
जिलाधिकारी ने पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को त्वरित सुचारू हेतु भी आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाइन टूट गई है विभाग तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था से ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को पेयजल की आपूर्ति करें।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : हाकम (Hakam) की निकली ‘हाकिमी’, तीन आलीशान भवनों पर आज फिर चला बुलडोजर