उपलब्धि: स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Scheme) में सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड सम्मानित - Mukhyadhara

उपलब्धि: स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Scheme) में सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड सम्मानित

admin
satpal 1 2

उपलब्धि: स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Scheme) में सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड सम्मानित

नई दिल्ली / देहरादून

नई दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित चिंतन शिविर में उत्तराखंड राज्य के टिहरी जनपद में स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत निर्मित लॉग हट्स को बेस्ट लॉग हट्स की श्रेणी में रनर अप के तौर पर सम्मानित किया गया।

satpal 2 1

राज्य को यह सम्मान पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन योजना के तहत अपनाए गये बेस्ट प्रेक्टिसेज़ एवं अच्छे कार्यों के एवज में प्रदान किया गया। इस दो दिवसीय चिंतन शिविर में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं।

यह भी पढें : Tourism Uttarakhand: बर्फबारी से लकदक हरकीदून घाटी (Harkidoon Valley) पर्यटकों से हुई गुलज़ार

उत्तराखंड से राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चिंतन शिविर में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्हें पर्यटन राज्य मंत्री, भारत सरकार  किशन रेड्डी द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा ,” उत्तराखंड राज्य को मिला सम्मान हमारे द्वारा किए गये अच्छे कार्यों का द्योतक है। हाल ही में राज्य को साहसिक, जिम्मेदार व सतत पर्यटन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

इसके अलावा आज का यह सम्मान हमें और अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है। स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, ओम पर्वत, मुनस्यारी, चंपावत जिले के चूका, में पर्यटन अवस्थापनाओं के लिए विकासाधीन हैं। वहीं हेरिटेज सर्किट के लिए कटारमल, जागेश्वर, बैजनाथ देवीधुरा आदि स्थलों को विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढें :दु:खद: आकाशीय बिजली गिरने से डुंडा ब्लॉक में सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान, देखें हृदय विदारक वीडियो (Hundreds of sheep and goats died in Dunda block)

उन्होंने कहा, ” राज्य को लॉग हट श्रेणी में सम्मानित किया जाना अपने आप में गर्व का विषय है।

राज्य को सर्वश्रेष्ठ लॉग हट गंतव्य बनाने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत टिहरी स्थित सिराई में 20 लॉग हट्स का निर्माण किया गया है , जिसके लिए कुल 11 करोड़ 30 लाख की राशि आवंटित की गयी । लॉग हट आधुनिक युग में पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा । यह ईको फ्रेंडली होने के साथ साथ इंसुलेटर का भी काम करता है अर्थात इसमें ठहरने वाले पर्यटक गर्मी में शीतलता और ठंडी में गर्म माहौल का अनुभव कर सकते हैं”।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: 30 व 31 मार्च को उत्तराखंड भ्रमण पर रहेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya), दून मेडिकल कॉलेज के 500 बेडेड अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

Next Post

अच्छी खबर: मुख्यमंत्री धामी ने किया जीआईसी ढिकुली (GIC Dhikuli) का लोकार्पण

अच्छी खबर: मुख्यमंत्री धामी ने किया जीआईसी ढिकुली (GIC Dhikuli) का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रामनगर, किया पैदल निरीक्षण रामनगर/मुख्यधारा उत्तराखण्ड के रामनगर में प्रथम बार जी-20 सम्मेलन के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]
puskar singh 1

यह भी पढ़े