अच्छी खबर: मुख्यमंत्री धामी ने किया जीआईसी ढिकुली (GIC Dhikuli) का लोकार्पण - Mukhyadhara

अच्छी खबर: मुख्यमंत्री धामी ने किया जीआईसी ढिकुली (GIC Dhikuli) का लोकार्पण

admin
puskar singh 1

अच्छी खबर: मुख्यमंत्री धामी ने किया जीआईसी ढिकुली (GIC Dhikuli) का लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे रामनगर, किया पैदल निरीक्षण

रामनगर/मुख्यधारा

उत्तराखण्ड के रामनगर में प्रथम बार जी-20 सम्मेलन के अवसर पर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। धामी के डिग्री कॉलेज रामनगर पहुंचने पर लोक सांस्कृतिक छोलिया दलों के साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा कुमाऊॅनी परिधान में एकत्र हो कर फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

puskar singh 2

यह भी पढें : Tourism Uttarakhand: बर्फबारी से लकदक हरकीदून घाटी (Harkidoon Valley) पर्यटकों से हुई गुलज़ार

मुख्यमंत्री धामी द्वारा डिग्री कालेज से पैदल ही मार्ग का निरीक्षण किया गया। मार्ग की दीवारों पर उत्तराखण्ड की संस्कृति को उकेरा गया है, उसे देखकर श्री धामी गौरवान्वित हुये। मुख्यमंत्री ने मार्ग की पेंटिंग को देखकर स्वयं फोटो खिचवाई। धामी रामनगर की बदली तस्वीर देखकर प्रफुल्लित हुये। जी- 20 की मेजबानी के चलते मार्ग में जिन लोगों के अव्यवस्थित आवासीय भवन थे उनका सौंदर्यीकरण जिला प्रशासन द्वारा करने पर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी द्वारा जीआईसी ढिकुली विद्यालय का लोकार्पण किया गया। जीआईसी ढिकुली स्कूल में सौन्दर्यीकरण एवं फर्नीचर की व्यवस्थायें उच्चकोटी के साथ सुसज्जित की गई है। धामी द्वारा विद्यालय की बाल वाटिका एवं झूलों का भी निरीक्षण किया गया।

यह भी पढें :दु:खद: आकाशीय बिजली गिरने से डुंडा ब्लॉक में सैकड़ों भेड़ बकरियों की मौत, लाखों का नुकसान, देखें हृदय विदारक वीडियो (Hundreds of sheep and goats died in Dunda block)

इसके पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने ढिकुली गर्जिया मन्दिर पहुंचकर माता के दरबार में पूजा अर्चना की तथा प्रदेश में अमन एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। धामी ने गर्जिया मन्दिर के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव सिंचाई विभाग को 15 अप्रैल तक देने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, राकेश नैनवाल, इन्दर रावत, दिनेश मेहरा, चौहान चन्द्र इसके साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार, एसडीओ पूनम के साथ ही गणमान्य एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज से जी-20 शिखर समिट (G-20 Summit) शुरू, 29 देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंचे

Next Post

सामाजिक सहायता कार्यक्रम (social assistance program) को उत्तराखण्ड को 118.91 करोड़ धनराशि की स्वीकृति व भुगतान के आदेश, CM Dhami ने जताया पीएम मोदी का आभार

सामाजिक सहायता कार्यक्रम (social assistance program) को उत्तराखण्ड को 118.91 करोड़ धनराशि की स्वीकृति व भुगतान के आदेश, CM Dhami ने जताया पीएम मोदी का आभार देहरादून/मुख्यधारा केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड को 118.91 करोड़ […]
dhami 1 6

यह भी पढ़े