Header banner

ब्रेकिंग: तीन IFS अधिकारियों के तबादले

admin
download
मुख्यधारा/देहरादून
उत्तराखंड के तीन। IFS अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
स्थानांतरण आदेश के अनुसार उप वन संरक्षक दीपक कुमार को हरिद्वार का प्रभागीय वनाधिकारी बनाया गया है।
बताते चलें कि दीपक कुमार पूर्व में लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ थे, जहां तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत से विवाद के चलते उन्होंने तब दीपक कुमार को वन विभाग से अटैच कर दिया था। जिसके बाद दीपक कुमार ने वन विभाग के मुखिया से इस मामले में नाराजगी जताई थी और उनके स्थानांतरण पर सवाल खड़े किए थे। चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही शासन ने उनका स्थानांतरण हरिद्वार वन प्रभाग में कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर हरिद्वार वन प्रभाग के डीएफओ IFS धर्म सिंह मीणा को अपर सचिव वन की नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। बताते चलें कि चुनाव से पूर्व जैसे ही हरिद्वार में धर्म सिंह मीणा डीएफओ बनकर आए, उनके खिलाफ प्रभाग में जबरदस्त विवाद हो गया था। उनके खिलाफ सभी कर्मचारी एकजुट हो गए थे और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके ट्रांसफर की मांग कर रहे थे।  जिसको देखते हुए अब यह मामला भी शासन ने हल करते हुए धर्म सिंह मीणा का हरिद्वार वन प्रभाग से ट्रांसफर कर दिया है।
इसके अलावा वन संसाधन परियोजना जायका से उप वन संरक्षक IFS अमित कंवर को राजाजी नेशनल पार्क का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। यह पद काफी समय से खाली चल रहा था, जहां अब कंवर की तैनाती कर दी गई है।
Next Post

उत्तराखंड: इन पुलिस (ips) अधिकारियों के तबादले। ऊधमसिंहनगर के एसएसपी(ssp) बने मंजूनाथ टीसी

देहरादून। प्रदेश में दो आईपीएस(ips) और दो पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके आदेश जारी किए गए हैं। स्थानांतरित होने वाले (ips) अधिकारियों में बरिंदर जीत सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय, जबकि आईपीएस अधिकारी मंजूनाथ […]
transfer police

यह भी पढ़े