देहरादून। आज प्रदेश में 145 नए कोरोना मामले पाए गए हैं। गत दिवस भी यहां रिकार्ड 451 मामले पाए गए थे। वर्तमान में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 1948 हो गई है। हालांकि उत्तराखंड में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 5445 पर पहुंच गया है, जिनमें से 3399 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में तीन और नए मरीजों की मौत हो चुकी है। वह विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे थे, जबकि 38 लोग राज्य से बाहर जा चुके हैं।
आज इन जिलों से आए इतने मरीज
- हरिद्वार जिले से आज 32 मामले पाए गए हैं, जिनमें 14 लोग पुराने मरीजों की संपर्क में आए थे, जबकि 18 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री दर्ज नहीं है।
- देहरादून से आज 68 मामले पाए गए हैं, जिनमें 4 स्वास्थ्य कर्मी है दो सीआरपीएफ के जवान हैं, 18 लोग पुराने मरीजों के संपर्क में आए थे, जबकि 44 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री ज्ञात नहीं है
- नैनीताल जनपद से आज 31 मरीज पाए गए हैं, जिनमें 14 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण इसकी चपेट में आए। 9 लोगों की ट्रैवल इसकी जांच नहीं है जबकि 8 फ्लू क्लीनिक में पॉजिटिव पाए गए।
- उत्तरकाशी जिले से 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जहां एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल से लौटा है, जबकि 6 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री दर्ज नहीं है।
- टिहरी गढ़वाल से चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक जम्मू कश्मीर एक दिल्ली एक मुंबई से लौटा है, जबकि एक व्यक्ति का ट्रेवल डाटा दर्ज नहीं है।
- अल्मोड़ा जनपद से या तीन लोगों में कोरोना पाया गया है, जिनमें एक दिल्ली से लौटा है एक कोरोना वायरस कोविड कि ड्यूटी पर तैनात था, जबकि एक और व्यक्ति पुराने मरीज के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव पाया गया।
अब तक प्रदेश में 115683 सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज भी 3473 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 145 लोग पाॅजिटिव आए। आज 50 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ हुए और उन्हें डिस्चार्ज किया गया। आज भी 3197 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसके अलावा अभी भी 9003 लोगों को अपनी रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 62.42 प्रतिशत है।