उत्तराखंड में नौकरी की राह ताक रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी। तीन सौ पदों पर भर्ती शुरू - Mukhyadhara

उत्तराखंड में नौकरी की राह ताक रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी। तीन सौ पदों पर भर्ती शुरू

admin
vacancy

देहरादून। उत्तराखंड में नौकरी की राह ताक रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक विज्ञापन जारी कर दिया है, जिसमें 300 पदों पर भर्ती की जानी है।

 सोमवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत वैयक्तिक सहायक एवं आशुलिपिक के रिक्त 158 पदों एवं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत स्थानीय निकायों में व लेखा लिपिक के रिक्त 142 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। इस प्रकार कुल 300 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 31 जुलाई से शुरू हो जाएगी, जिसकी अंतिम तिथि 14 सितंबर 2020 होगी।
उन्होंने बताया कि वैयक्तिक सहायक के पदों पर चयन करने के लिए पहली बार अलग सा विज्ञापन जारी किया गया है। इससे पहले वैयक्तिक सहायक आशुलिपि के पदों का विज्ञापन कनिष्ठ सहायक के पदों के साथ प्रकाशित किया जाता था, जिससे आशुलेखन की योग्यता न रखने वाले अभ्यर्थी भी संयुक्त रुप से आवेदन करते थे। इससे आशुलेखन अर्हता धारक अभ्यर्थियों को आसानी होगी।
 इस विज्ञापन में आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी आवेदन पत्र को भरने के पहले अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन भरना अनिवार्य होगा, तभी आवेदन पत्र भरा जा सकता है। अभ्यर्थियों को अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन यूजर नेम और पासवर्ड सुरक्षित रखना है। भविष्य में इसी से वह अपना ओटीआर प्रोफाइल खोल सकेंगे और प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करेंगे। यह विज्ञापन www.sssc uk.gov.in पर अपलोड है। प्रदेश सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए शुल्क को घटाकर ₹150 किया है।

कुल मिलाकर काफी समय बाद जारी हो रहे विज्ञापन में काफी संख्या में बेरोजगारों की आवेदन करने की संभावना है।

IMG 20200727 WA0016

20200727 220818

यह भी पढें : बड़ी खबर : आज corona के 224 नए मामले। एक ही जिले में सेंचुरी। अब एक्टिव मामले 2549

Next Post

दु:खद : रुद्रपुर में सीपीयू कर्मी ने कराई पुलिस की किरकिरी। बाइक सवार के माथे पर चाबी घोंपी

रुद्रपुर। यूं तो उत्तराखंड की पुलिस ‘मित्र पुलिस’ के नाम से जानी जाती है, लेकिन मित्र पुलिस ही जब जान लेने पर उतारू हो जाए तो फिर न्याय की उम्मीद किससे की जाए। ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में ऐसा ही एक […]
PicsArt 07 28 08.05.03

यह भी पढ़े