उत्तराखंड पर्यटन का विकास कर राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार - Mukhyadhara

उत्तराखंड पर्यटन का विकास कर राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

admin
maharaj 1
  • केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र से हर संभव मदद का दिया आश्वासन

देहरादून/मुख्यधारा

शिक्षक दिवस के मौके पर गढ़ी कैंट स्थित आईएचएम में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का स्वागत उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने पुष्प गुच्छ देकर किया।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन का विकास कर राज्य की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी, हमें इस ओर तेजी से काम करना होगा।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश-विदेश के पर्यटकों को प्राचीन भारत के बारे में जानने की बहुत रूचि है। ऐसे में प्रदेश के इनर लाइन क्षेत्रों की पहचान कर उन स्थानों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जाए। हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इनर लाइन क्षेत्र में पर्यटन ‌गतिविधियों को शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन मंत्रालय को भेजा जाए। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में सड़क, रेल और जल परिवहन के विकास कार्यों में तेजी लाने पर भी जोर दिया।

maharaj 3

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महाभारत, रामायण और विवेकानंद सर्किट जैसे विभिन्न सर्किटों का तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जबकि अन्य सर्किटों का प्रसार-प्रसार करना प्रस्तावित है। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित ‌हो रहे हैं। इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने राज्य आईएचएम देहरादून को केंद्रीय आईएचएम का दर्जा देने के मामले को आगे बढ़ाने पर भी सहमति जताई।

maharaj 2

इस अवसर पर दिलीप जावलकर, पर्यटन सचिव ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है। पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से राज्य की अर्थव्यवस्था में तेजी आने के साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित ‌हो रहे हैं। इनर लाइन क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने से इसका सीधा लाभ यहां के स्थानीय लोगों के साथ प्रदेश को मिलेगा। इसके लिए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

 

यह भी पढें : Video सियासत : रुड़की में मेयर से भिड़ गए विधायक समर्थक। ये था मामला

 

यह भी पढें : पहाड़ों की हकीकत: चिकित्सकों व मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सीएचसी पुरोला की हालत खस्ता

 

यह भी पढें : विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को CM धामी ने किया सम्मानित

 

यह भी पढें : टिहरी बांध प्रभावित 415 परिवारों को 74.4 लाख सहित भवन एवं अन्य परिसंपत्तियों का भी मिलेगा मुआवजा: महाराज

Next Post

बद्रीनाथ वन प्रभाग क्षेत्रांतर्गत अवैध वन उत्पाद ले जाने वाले ट्रक चालक-परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज। वाहन सहित माल बरामद

गोपेश्वर/मुख्यधारा बद्रीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत आज एक ट्रक में अवैध बिरौजा (रेजिन) तथा तारपीन का तेल बरामद बरामद होने से चालक-परिचालक को वन प्रभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरप्तार कर लिया। उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 […]
badrinath 1

यह भी पढ़े