Header banner

उत्तराखंड: सीमांत क्षेत्रों में दिसंबर अंत तक हो जाएंगी BSNL 4जी की सेवाएं आरंभ: सीजीएम

admin
IMG 20220303 WA0002

मुख्यधारा/देहरादून

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को राजभवन में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल ) के मुख्य महाप्रबंधक प्रमोद कुमार जैन ने मुलाकात की।

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक जैन ने राज्यपाल को उत्तराखंड में बीएसएनएल द्वारा संचालित दूरसंचार (bsnl 4g service) परियोजनाओं व संचार क्षेत्र में किए जा रहे विकास तथा पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी दी। राज्यपाल में उपस्थित बीएसएनएल अधिकारियों से राज्य में दी जा रही सेवाओं विशेषकर 4G की जानकारी ली। सीजीएम बीएसएनल ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में भी दिसंबर अंत तक 4जी की सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी।

bsnl 4g

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि ) ने अधिकारियों को विशेषकर उत्तराखंड के दूरदराज तथा सीमांत क्षेत्रों में बीएसएनएल (bsnl 4g service) सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों मे विशेषकर जहां पर सेना के जवान तैनात हैं, उन क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित किए जाए। सीजीएम बीएसएनल ने बताया कि इस दिशा में प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं तथा शीघ्र ही अनुमति मिलने पर कार्य आरंभ हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग, केदारनाथ, बद्रीनाथ , गंगोत्री तथा यमुनोत्री में सेटेलाइट लिंक के माध्यम से मोबाइल सेवा प्रदान की जा रही है, लेकिन अभी इसमें इंटरनेट की सुविधा नहीं है। शीघ्र ही इन क्षेत्रों में भी बीएसएनएल द्वारा इंटरनेट। (bsnl 4g service) की सुविधा भी आरंभ कर दी जाएगी। बीएसएनल उत्तराखंड में अपनी दूरसंचार सेवाओं में निरंतर सुधार तथा विस्तार कर रहा है।

इस अवसर पर पीजीएम एसके सिंह, जीएम मोबाइल ओपी कनौजिया, डीजीएम श्री शर्मा उपस्थित थे।

Next Post

ब्रेकिंग: सचिवालय स्थित सीएम कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता से टला हादसा

मुख्यधारा/देहरादून देहरादून सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आज उस वक्त अचानक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न जब शॉर्ट सर्किट (short sercut) के चलते वहां आग लग गई। जिस पर तत्काल दमकल कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। जानकारी के अनुसार आज सीएम […]
Screenshot 20220303 131941 Gallery

यह भी पढ़े