देहरादून। मानसून आने के बाद अब प्रदेश में बरसात शुरू हो गई है। पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी आज भारी बारिश (#Weather) की चेतावनी जारी की गई है। यही नहीं देहरादून शहर के रायपुर क्षेत्र में अगले एक से दो घंटों के अंतराल में भारी से बहुत भारी वर्षा (80 से 150 मिमी) होने की संभावना जताई गई है। इसके लिए क्षेत्र के लोगों, विशेषकर रिस्पना की डाउन स्ट्रीम में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार सौंग नदी क्षेत्र में भारी बारिश होने की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को सूचित कर दिया गया है, जिसमें विकासखण्ड से सौंग नदी पर लगी ग्राम पंचायत के सभी ग्रामवासियों को सूचना देकर समय पर अलर्ट करने को कहा गया है और नदी से दूर रहने के सहने के लिए सचेत किया गया है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून (#Weather) के रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है। जिसके बाद मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक होती दिखाई दे रही है। इसी क्रम में आज अपराहन से देहरादून व आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। यही नहीं आसमान से बिजली चमकने के साथ ही गर्जनाएं भी हो रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने रायपुर क्षेत्र में अगले 2 से 3 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट को देखते हुए प्रशासन किसी भी संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से चौकस हो गया है। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।