Header banner

दृष्टि दिव्यांग एथलेटिक्स में उत्तराखंड के युवाओं ने जीते 12 मेडल

admin
g 1 6

दृष्टि दिव्यांग एथलेटिक्स में उत्तराखंड के युवाओं ने जीते 12 मेडल

देहरादून/मुख्यधारा

दृष्टि दिव्यांगों की राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के युवाओं ने परचम लहराया है। पांच युवाओं ने विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं में बारह मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की ओर से एक पांच सदस्यीय टीम ने 23वीं राष्ट्रीय इब्सा इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा नादियाड गुजरात में प्रतिभाग किया।आशीष सिंह नेगी के नेतृत्व में गए टीम के खिलाड़ियों ने उत्तराखण्ड राज्य की झोली में 12 पदक डाले हैं। खिलाड़ियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य और राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें : अलविदा उस्ताद : लंबे-घुंघराले बाल, तबले पर थिरकतीं उंगलियां थम गईं, मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन नहीं रहे, संगीत के क्षेत्र में शोक

संघ के महासचिव पीताम्बर सिंह चौहान और अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा खिलाड़ियों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई और राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि इन दृष्टिहीन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया जाय।

दृष्टि दिव्यांग खिलाड़ियों में नरेन्द्र सिंह भंडारी ने टी-14, 800 मीटर, 1500 मी,और 5000 मीटर प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।अरब सिंह ने टी-13, 800 मी., 1500मी.और 5000 मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किए।

शेफाली रावत ने टी-13,बालिका वर्ग में 800 और 1500 मी.दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया।आशीष सिंह नेगी शाटपुट में सिल्वर और डिस्कश थ्रो में कांस्य पदक झटका।देवेन्द्र सिंह राना ने लंबी कूद और जैवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीते। संघ के खेम सिंह रावत ने भी युवाओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए दिव्यांग खिलाड़ियों को भरपूर प्रोत्साहन की पैरवी की है।

यह भी पढ़ें : नवनियुक्त पशुचिकित्साधिकारियों का तीन दिवसीय प्रारंभिक व अभिमुखीकरण प्रशिक्षण देहरादून ट्रेनिंग सेंटर में शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शीतकालीन सत्र : मोदी सरकार आज लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश करेगी, कांग्रेस-सपा समेत विपक्षी दलों ने किया विरोध

शीतकालीन सत्र : मोदी सरकार आज लोकसभा में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश करेगी, कांग्रेस-सपा समेत विपक्षी दलों ने किया विरोध मुख्यधारा डेस्क संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को मोदी सरकार लोकसभा में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक […]
s 1 18

यह भी पढ़े