Header banner

ब्रेकिंग : ग्रीन जोन वाले उत्तरकाशी में भी एक कोरोना पॉजीटिव। अब 68 हुई संख्या

admin
PicsArt 05 02 06.10.19

देहरादून। अब ग्रीन जोन वाले उत्तरकाशी जैसे पहाड़ी जनपद में भी कोरोना का पहला मामला सामने आ गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 68 पहुंच गया है।
जानकारी के अनुसार चार युवक बाइक में गुजरात के सूरत से उत्तरकाशी के डुंडा पहुंचे। जैसे ही वे डुंडा पहुंचा उनका सेंपल ले लिया गया और उन्हें क्वारंटीन भी कर दिया गया। ऋषिकेश एम्स में उनमें से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि अन्य युवकों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। सीएमओ डीपी जोशी ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले गत दिवस भी ऊधमसिंहनगर में मामा-भांजे सहित चार लोगों में कोरोना पाया गया था। और इससे पहले शुक्रवार को भी एक हरिद्वार, जबकि एक ऊधमसिंहनगर के ही व्यक्ति में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था। अब तक कुल 68 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है, जिनमें से 47 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कुल मिलाकर यदि बाहर से आने वालों लोगों में ग्रीन जनपदों में जाकर कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है तो यह प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप की स्थिति है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर। आज चार कोरोना पॉजीटिव आए सामने। 67 हुआ आंकड़ा

यह भी पढ़ें : धर्मसंकट में फंसे ग्राम प्रधान। शासन का आदेश मानें या झेलें ग्रामवासियों की दुश्मनी!

Next Post

उत्तरकाशी में पहला संक्रमित आने के बाद डीएम की अपील : घबराएं नहीं, जरूरी होने पर ही निकलें घरों से बाहर

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी गुजरात, सूरत से आये उत्तरकाशी के 32 साल के युवक की कोरोना टेस्ट में पाॅजिटिव रिपोर्ट आई है। युवक 7 मई को अपने तीन साथियों के साथ बाइक से देहरादून से चिन्यालीसौड़ नगुण पहुंचा। जहां सभी का प्राथमिक […]
IMG 20200510 WA0003

यह भी पढ़े