एसजीआरआरयू में राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग डे (Anti-Ragging Day) पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयेजन

admin
IMG 20240812 WA0106

Anti-Ragging Day- एसजीआरआरयू में राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग डे पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयेजन

देहरादून/मुख्यधारा

सोमवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में एंटी -‘रैगिंग डे’ (Anti-Ragging Day) मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम ओयाजित किए गए।

गौरतलब है कि हर वर्ष 12 अगस्त को राष्ट्रीय एंटी -‘रैगिंग डे व 12 अगस्त से 18 अगस्त तक राष्ट्रीय एंटी -‘रैगिंग सप्ताह मनाया जाता है।

एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय के एंटी -‘रैगिंग सैल के चैयरमैन प्रो. डाॅ. अरूण कुमार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय एंटी -‘रैगिंग डे के उपलक्ष्य में एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय के पटेल नगर व पथरी बाग कैम्पसो व स्कूल आफ मैडिकल एंड हैल्थ साइसेंज के सभागारो मे कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इस अवसर पर यू.जी.सी. की वेबसाइट व यूटयूब पर एंटी-रैगिंग पर आधारित लघु फिल्में व वृत चित्र छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को रैगिंग के दुष्प्रभावों व इस संबंध में यू.जी.सी. की गाईडलाइन को समझाया गया।

छात्र-छात्राओं को बताया गया की रैगिंग के गंभीर आपराधिक कृत्य है जिसे रोकने हेतु उच्चतम न्यायलय ने सभी उच्च शिक्षण सस्थानों को निर्देश जारी किये है।

Next Post

Graphic Era पांचवीं बार देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल 

ग्राफिक एरा (Graphic Era) पांचवीं बार देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों में शामिल यूनिवर्सिटी में जश्न, मिठाइयां बंटी  देहरादून/मुख्यधारा देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की केंद्र सरकार की सूची में ग्राफिक एरा (Graphic Era) डीम्ड यूनिवर्सिटी और बड़े मुकाम पर पहुंच […]
IMG 20240812 WA0017

यह भी पढ़े