Header banner

रिश्वत लेते हुए दारोगा व कांस्टेबल को विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

admin
h 1 16

रिश्वत लेते हुए दारोगा व कांस्टेबल को विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

हल्द्वानी/मुख्यधारा

बहुचर्चित टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में दारोगा हप्पू सिंह के किरदार को भला कौन नहीं जानता होगा। वह जितने अपनी मोटी तोंद व कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, उससे अधिक उनकी छवि न्यौछावरखोर (रिश्वत खाने वाला) दारोगा के रूप में है। ऐसा ही मामला आज उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी सामने आया है, जहां एक दारोगा व एक कांस्टेबल को रंगे हाथों न्यौछावर लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
विजिलेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 20 जुलाई 2024 को सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम द्वारा उप निरीक्षक सौरभ राठी तथा हेड कान्सटेबल गुरप्रीत सिंह, अभिसूचना शाखा (एलआईयू) कार्यालय रामनगर, जनपद नैनीताल को शिकायतकर्ता से उसके पासपोर्ट वेरीफिकेसन की रिपोर्ट लगाने की एवज में दो हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चार साल बाद पत्नी नताशा से हुए अलग, बेटे के लिए लिखा भावुक पोस्ट

विजिलेंस ने अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एवं लोक सेवक द्वारा लोक कर्तव्य के निर्वहन में अपने आचरण द्वारा या अन्य प्रकार के असम्यक लाभ (पारितोषण) हेतु अवैध मांग या किसी को प्रेरित कराकर रिश्वत की मांग की जाती है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं व्हट्सएप नम्बर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में हुई देश के पहले राज्य प्रायोजित ऑनलाइन होमस्टे बुकिंग पोर्टल की शुरुआत

Next Post

डेएनयूएलएम योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर स्पार्क अवार्ड में मिला तृतीय स्थान : अग्रवाल

डेएनयूएलएम योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर स्पार्क अवार्ड में मिला तृतीय स्थान : अग्रवाल देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड को पूर्वोत्तर एवं हिमालय राज्यों की श्रेणी में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डेएनयूएलएम) योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन पर स्पार्क अवार्ड में तृतीय […]
a 9

यह भी पढ़े