ब्रेकिंग: यूपी में सपा विधायक (SP MLA) ने थाने में घुसकर पुलिस के सामने भाजपा नेता को जमकर धुना, वीडियो - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: यूपी में सपा विधायक (SP MLA) ने थाने में घुसकर पुलिस के सामने भाजपा नेता को जमकर धुना, वीडियो

admin
l 1 1

ब्रेकिंग: यूपी में सपा विधायक (SP MLA) ने थाने में घुसकर पुलिस के सामने भाजपा नेता को जमकर धुना, वीडियो

मुख्यधारा डेस्क

उत्तर प्रदेश में भले ही सपा की सरकार नहीं है लेकिन पार्टी के विधायक की दबंगई बरकरार है। यूपी के अमेठी में स्थित गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने थाने में घुसकर बीजेपी के नगर पालिका प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की गाड़ी को पहले सपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया।

https://twitter.com/vikram_veeresh/status/1656209597206781953?t=Qa-3I2q1QgeTICmwlhUVMg&s=19

थाने के अंदर पहले से मौजूद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह को जमकर पीटा है। इस पर सपा समर्थकों ने उनको घेर लिया और उनकी मौजूदगी में उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। भीड़ से बचने के लिए दीपक सिंह ने अपनी गाड़ी कोतवाली के अंदर घुसा दी। जहां पर सपा विधायक व उनके समर्थकों ने कोतवाली के भीतर ही भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा।

यह भी पढें : Uttarakhand: सुशीला बलूनी (Sushila Baluni) के निधन से मुख्यमंत्री समेत गणमान्य व्यक्तियों ने जताया गहरा दुःख, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले : दीदी हमें छोड़कर चली गई

बता दें कि दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह धरने पर बैठे थे।‌‌ तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे।‌ इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी। इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया। फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया।

l 2 1

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह से भाजपा प्रत्याशी के पति को खींचकर बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इसके बाद भाजपा के भी कुछ समर्थक कोतवाली के भीतर आ गए। स्थिति बिगड़ते देख कप्तान डॉ. इलामारन जी कई थानों की पुलिस के साथ गौरीगंज कोतवाली पहुंचे।

यह भी पढें: दु:खद: नहीं रही उत्तराखंड की राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी (Sushila Baluni)

बाहर कुछ सपा कार्यकर्ताओं को भी मारा पीटा गया है। दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंच गईं। उन्होंने अपने लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की।दोनों पक्ष मुकदमे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं फिलहाल स्थिति बेहद तनावपूर्ण है।

अमेठी जनपद में 11 तारीख गुरुवार को निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। यहां से सपा की प्रत्याशी तारा पत्नी केडी सरोज हैं। कहा जा रहा है कि वह विधायक राकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में ही चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, भाजपा से रश्मि सिंह प्रत्याशी हैं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, यहां मिली नई तैनाती, सूची

Next Post

"भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था एवम जी20 देशो में पारस्‍परिक सहयोग (Indian economy and mutual cooperation in G20 countries)" विषय पर व्‍याख्‍यान

“भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था एवम जी20 देशो में पारस्‍परिक सहयोग (Indian economy and mutual cooperation in G20 countries)” विषय पर व्‍याख्‍यान डोईवाला/देहरादून शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में आज जी20 एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्त्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन […]
d 1 8

यह भी पढ़े