देहरादून/मुख्यधारा
अब देहरादून में वीआईपी के काफिले के दौरान ट्रैफिक को दस मिनट से अधिक समय तक नहीं रोका जा सकता। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने ऐसे समय में ट्रैफिक लाइट को मैन्युअली चलाने के लिए इंकार किया है। अलबत्ता अत्यधिक देरी को मैनेज करने के लिए इस दौरान ब्लिकिंग लाइटों से ट्रैफिक संचालित किया जाएगा।
आज एक गोष्टी के दौरान एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब वीआईपी के काफिलों के दौरान चौराहों पर ब्लिंकिंग लाइटों (पीली लाइट) का चलती रहेगी। प्राय: देखा जाता है कि जब कभी किसी भी वीआइपी का काफिला चलता है तो तब उनको पार कराने लिए आधा घंटा या उससे भी अधिक समय तक ट्रैफिक रोका जाता है। एसएसपी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से ऐसे समय पर ब्लिकिंग लाइट के माध्यम से ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहेगा। इसके अलावा अब शहर में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक चौराहों पर ब्लिंकर चलते रहेंगे।
एसएसपी के इस नए और जनहित वाले निर्देश के बाद आम जन को इसका फायदा मिलेगा।
यह भी पढें :बड़ी खबर : कैबिनेट फैसले के बाद 11% डीए वाला आदेश जारी
यह भी पढें : Big breaking : ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले
यह भी पढें : ब्रेकिंग : अचानक गिर पड़ा चलता हुआ पंखा। बाल-बाल बचे पत्रकार व अधिकारी