Weather: उत्तर भारत में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी, बढने लगी कड़ाके की ठंड

admin
w 1 1

Weather: उत्तर भारत में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी, बढने लगी कड़ाके की ठंड

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में मौसम ने तेजी के साथ करवट ली है। पारा गिरने से कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में कोहरा शुरू हो चुका है। मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली के तापमान में भी 10 दिसंबर से गिरावट आ सकती है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार की रात रिमझिम बारिश भी हुई। पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें : उच्च शिक्षा में 37 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली प्रथम तैनाती

आईएमडी के मुताबिक, इस सप्ताह में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी। उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल चुका है।

पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है। यहां लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी होने से एक बार फिर से तापमान में गिरावट आ चुकी है। बर्फबारी के बाद लोग कड़ाके की ठंड महसूस कर रहे हैं और अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो चुके हैं।

w 1

बद्रीनाथ धाम से लेकर श्री हेमकुंड साहिब, नीति घाटी में तमाम ग्रामीण इलाके इस वक्त पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है। शिमला और किन्नौर जिलों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी होने के कारण ठंड बढ़ गई है। शिमला की सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

यह भी पढ़ें : परेड ग्राउंड देहरादून में 12 से 15 दिसंबर तक चलेगा वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो

जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया। पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों पर देखा जा सकता है। एक्टिवेट हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर रहा है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से उत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी है।

वहीं बिहार के पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली और नालंदा जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इससे तापमान में और कमी आएगी और ठंड बढ़ेगी। यूपी में दो दिन बारिश का भी अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग के अनुसर करीब 40 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड भी बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार से राजस्थान में सर्दी और तेज होने की संभावना जताई है। शेखावाटी इलाके में पारा 3 से 4°C तक जाने का अनुमान है। वहीं चुरू में सोमवार को शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और चंडीगढ़ के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले दिन हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की वजह से राज्य के तापमान में 1.6°C और चंडीगढ़ में 2.6°C की कमी देखने को मिली। आने वाले दिनों में भी यह कमी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा को 10 दिसम्बर को दून में आक्रोश रैली

चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते सोमवार को हरियाणाके कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

Next Post

केदारनाथ वन प्रभाग : वन कर्मियों ने किया तीन गाड़ियां भरकर कचरा एकत्र, प्लास्टिक बोतल बिना क्यू आर कोड के न बेचने के सख्त निर्देश

केदारनाथ वन प्रभाग : वन कर्मियों ने किया तीन गाड़ियां भरकर कचरा एकत्र, प्लास्टिक बोतल बिना क्यू आर कोड के न बेचने के सख्त निर्देश गोपेश्वर/मुख्यधारा प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ ने स्थानीय दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी […]
k 1 2

यह भी पढ़े