Weather’s: वायु प्रदूषण (air pollution) का दंश झेल रहे दिल्लीवासियों को बारिश ने दी राहत, कई दिनों बाद लोगों ने ताजी हवा में सुकून की सांस ली, उत्तराखंड में भी बदला मौसम

admin
w

Weather’s: वायु प्रदूषण (air pollution) का दंश झेल रहे दिल्लीवासियों को बारिश ने दी राहत, कई दिनों बाद लोगों ने ताजी हवा में सुकून की सांस ली, उत्तराखंड में भी बदला मौसम

मुख्यधारा डेस्क

कई दिनों से राजधानी दिल्ली के लोगों का जहरीली हवा से दम घुट रहा है। वहीं शुक्रवार को इंद्र भगवान ने दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है। सुबह से ही मौसम बदलने से दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हुई। उत्तराखंड में भी अचानक मौसम ने करवट ली।

राजधानी देहरादून में बादल छाए हुए हैं और धूप भी हल्की है। बारिश ने सबसे ज्यादा राहत राजधानी दिल्ली को पहुंचाई है। बारिश के बाद वायु प्रदूषण से कराह रहे दिल्लीवासियों को जरूर राहत मिली है। बारिश के बाद एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं दूसरी ओर प्रदूषण से भी राहत मिली। पिछले हफ्तेभर से जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवालों ने आज ताजी हवा सुकून की सांस ली।

यह भी पढें : राज्य स्तरीय कला सम्मान समारोह 2023-24 : विद्यार्थियों व अध्यापकों की चित्रकला प्रतिभा को निखारता है ये राज्य स्तरीय मंच

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 से सीधा 100 पर पहुंच गया। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी AQI कम हो गया है। मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर संभावना जताई थी। राजधानी के आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं, दिन में भी बारिश के आसार हैं। हालांकि कल से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा, लेकिन ठंड बढ़ जाएगी।

देखिए दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते कैसा मौसम रहने वाला है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश से प्रदूषण धुल गया। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं चल रहा हैं।

यह भी पढें : मचा हड़कंप : उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देहरादून की वीआईपी रोड राजपुर पर रिलायंस ज्वैलर्स (Reliance Jewelers) के यहां बदमाशों ने बोला धावा, करोड़ों के आभूषण लेकर फरार, पुलिस देखती रही

मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में दिनभर बारिश के आसार हैं। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार कृत्रिम बारिश कराने का प्लान बना रही थी, लेकिन इससे पहले असली बारिश हो गई और लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली। दिल्ली में बीते कुछ दिनों से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।

केजरीवाल सरकार प्रदूषण से राहत देने के लिए तमाम पाबंदियां लागू कर दी हैं। इसके बावजूद कोई खास राहत देखने को नहीं मिल रही है। मौसम बदलने से कई राज्यों में गुरुवार से बादल छा गए। रात से कई जगह झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। देर रात से राजस्थान, उतर प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में अलग अलग जगह हुई बूंदाबांदी से सर्दी में इजाफा हो गया। बारिश की वजह से सर्दी बढ़ गई है। इसके साथ ही प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढें : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand State Foundation Day) पर प्रदर्शित की गई ‘‘केदारखण्ड से मानसखण्ड’’ झांकी

Next Post

सीएम धामी (CM Dhami) ने दी प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की शुभकामनाएं

सीएम धामी (CM Dhami) ने दी प्रदेशवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की शुभकामनाएं देहरादून / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज के अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की […]
dhami 1 1

यह भी पढ़े