Earthquake : चार घंटे के अंतराल में दो बार डोली उत्तराखंड की धरती, भूकंप की दहशत से घरों से बाहर दौड़े लोग - Mukhyadhara

Earthquake : चार घंटे के अंतराल में दो बार डोली उत्तराखंड की धरती, भूकंप की दहशत से घरों से बाहर दौड़े लोग

admin

Earthquake :  चार घंटे के अंतराल में दो बार डोली उत्तराखंड की धरती, भूकंप की दहशत से घरों से बाहर दौड़े लोग

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड की धरती चार घंटों के अंतराल में दो बार भूकंप (Earthquake) के झटकों से डोल गई। इससे दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर की ओर निकल गए।

रात्रि करीब 1:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई। जिसका केंद्र नेपाल में जमीन के भीतर 10 किमी. की गहराई में था।

भूकंप के झटके दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों में महसूस किए गए। नेपाल से लगा हुआ उत्तराखंड के पिथौरागढ में सबसे तेज 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अद्र्धरात्रि मेें निद्रा में होने के बावजूद लोगों ने भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया और अपने घरों से बाहर निकल गए।

इसके अलावा उत्तराखंड में आज सुबह 6:27 बजे दूसरी बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। जिसका केंद्र जमीन से 5 किमी. की गहराई में पिथौरागढ़ में था।

भूकंप से नेपाल में 6 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि भारत में कहीं से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

बताते चलें कि भूकंप (Earthquake) के लिहाज से उत्तराखंड अत्यंत संवेदनशील है और यहां जोन 4 व जोन 5 में रखा गया है। पूर्व में भी यहां बड़े विनाशकारी भूकंप आए हैं, जबकि सामान्य भूकंप यहां समय-समय पर आते रहे हैं। यही कारण है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही प्रदेशवासी दहशत में आ जाते हैं और अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं।

Screenshot 20221109 104720 Chrome

 

यह भी पढें : उत्तराखंड : राज्य स्थापना की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों व पेंशनरों को सीएम धामी ने दी महंगाई भत्ते (DA) की सौगात, पढें आदेश

 

यह भी पढें :  Chhawla rape case : सुप्रीम कोर्ट से आरोपियों को बरी किए जाने पर उत्तराखंड में आक्रोश, सीएम धामी-हरीश रावत ने कहा- बेटी को न्याय दिलाएंगे

 

यह भी पढें : देहरादून : हिंदुत्व (Hinduism) का वैश्विक पुनर्जागरण विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बोले प्रो. सप्रे : हिन्दू चिंतन से निकालना होगा वैश्विक समस्याओं का हल

Next Post

Uttarakhand foundation day special : 22 साल के सफर में विकास की रफ्तार में तेजी के साथ दौड़ रहा राज्य को अभी भी कई सपने करने होंगे पूरे

उत्तराखंड स्थापना दिवस विशेष : 22 साल के सफर में विकास की रफ्तार में तेजी के साथ दौड़ रहा राज्य को अभी भी कई सपने पूरे करने होंगे शंभू नाथ गौतम आज 9 नवंबर है। यह तारीख उत्तराखंड के पृथक राज्य […]
IMG 20221109 WA0011

यह भी पढ़े