गूगल को न दें विज्ञापन। उत्तराखंड वेब एसोसिएशन ने स्वास्थ्य सचिव को दिया ज्ञापन

admin

स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापन गूगल को देने के बजाय सीधे न्यूज़ पोर्टल को दिए जाने के लिए दिया ज्ञापन

उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन ने आज सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडे से मुलाकात करके उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एसोसिएशन ने मांग की कि स्वास्थ्य विभाग के विज्ञापन सीधे गूगल को देने के बजाय उत्तराखंड के न्यूज़ पोर्टल को दिया जाए। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडे ने इसके प्रति अपनी सहमति जताई है।तथा शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग अपने विज्ञापन सीधे गूगल को जारी कर देता है तथा गूगल उन विज्ञापनों को उत्तराखंड के न्यूज़ पोर्टल की साइट पर चला रहा है। इससे सरकार तथा न्यूज़ पोर्टल को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही ऐसा करना न्यूज़ पोर्टल विज्ञापन नियमावली का भी उल्लंघन है।

स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे इससे पहले सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक भी रह चुके हैं। विज्ञापनों की रीति नीति के विषय में उन्हे अच्छे ढंग से मालूम है।

स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे ने माना कि किसी भी विभाग को सीधे तो विज्ञापन देना ही नहीं चाहिए, इसके लिए सूचना विभाग बना हुआ है।

IMG 20190807 WA0020

पंकज कुमार पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह जो भी विज्ञापन जारी करें उन्हें सूचना एवं लोक संपर्क विभाग को सौंप दें और उसके बाद सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उस पर निर्णय कर सकता है।

चंद दिनों पहले उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन ने सूचना निदेशालय पर इसी तरह की मांगों को लेकर लंबा आंदोलन किया था। आखिरकार सूचना निदेशालय ने भी माना था कि गूगल को कोई विज्ञापन नहीं दिया जाएगा।

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की पहली आपत्ति है कि जब उत्तराखंड के सुदूर इलाकों तक की स्वास्थ्य समस्याओं को पत्रकार अपने न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से जनता और सरकार के सामने रखते हैं तो फिर विज्ञापन गूगल को क्यों दिए जाते हैं ! सीधे न्यूज़ पोर्टल को क्यों नहीं दिए जाते ?

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की दूसरी आपत्ति यह भी है कि जब न्यूज़ पोर्टल के लिए बनी विज्ञापन नियमावली में यह साफ लिखा है कि न्यूज़ पोर्टल पर सूचना विभाग द्वारा जारी की गई दरों से कम दर पर विज्ञापन नहीं चलाया जाएगा तो फिर गूगल उनके न्यूज़ पोर्टल पर बेहद कम दरों पर विज्ञापन कैसे चला सकता है !

न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन की तीसरी आपत्ति यह है कि जब स्पष्ट नियमावली बनी हुई है कि कोई भी विभाग सीधे विज्ञापन नहीं जारी करेगा और सभी विभाग केवल सूचना विभाग के माध्यम से ही अपने विज्ञापन जारी करेंगे तो फिर स्वास्थ्य विभाग कैसे सीधे गूगल को विज्ञापन दे रहा है !

स्वास्थ्य सचिव डाॅ. पंकज कुमार पांडे ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और यथाशीघ्र इनका निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल, महासचिव संजीव पंत सहित विनोद कोठियाल, मनीष व्यास, मामचंद शाह आदि प्रमुख थे

Next Post

गौरी गांव की महिलाओं द्वारा निर्मित एल.ई.डी. बल्ब का विमोचन

पौड़ी। जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में स्वयं सहायता समूह गौरी गांव की महिलाओं द्वारा निर्मित एल.ई.डी. बल्ब का विमोचन करते हुए विक्रय शुभारम्भ किया। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने पांच-पांच सौ के […]
DSC 0201

यह भी पढ़े