कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, पति-पत्नी घायल

admin
breaking news

देहरादून। साहिया चकराता मोटर मार्ग पर साहिया से 4 किमी आगे मैगी पाइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक दंपती घायल हो गए। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। एक कार विकासनगर की तरफ से चकराता आराकोट के लिए जा रही थी। इसी दौरान साहिया के पास मैगी पइंट के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने खाई से दोनों घायलों को बाहर निकाला और सेवा 108 के जरिये साहिया अस्‍पताल पहुंचा। जहां से उन्‍हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान जयेेन्द्र सिह चैहान (64 वर्ष) और राजेश्वरी देवी (56 वर्ष) पत्नी जयेेन्द्र सिह चैहान निवासी चिंवा आराकोट उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

Next Post

वरिष्ठ पत्रकार राकेश बिज्लवाण को चारुचंद्र चंदोला स्मृति सम्मान, राजीव नयन बहुगुणा को लाइफ टाइम एचीवमेंट

पत्रकार राकेश बिज्लवाण को चारुचंद्र चंदोला स्मृति सम्मान पत्रकार राजीव नयन बहुगुणा को लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड देहरादून। पूर्व मुख्य सचिव नृप सिंह नपलच्याल ने कहा है कि मौजूदा दौर में पत्रकारों की चुनौतियां और मुश्किलें और बढ़ गयी हैं। […]
IMG 20191001 WA0000

यह भी पढ़े