देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड विधानसभा (Vidhansabha) का शीतकालीन सत्र अब गैरसैंण में नहीं, बल्कि देहरादून में आगामी 29 नवंबर से देहरादून में आयोजित होगा। इसके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना अनुमोदन दे दिया है।
उत्तराखंड विधानसभा (Vidhansabha) का शीतकालीन सत्र देहरादून में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित होगा। सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को सीएम धामी ने मंजूरी दे दी है।
आगामी 16 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। विधायी विभाग अब शीघ्र इस संबंध में सूचना जारी करेगा।
बताते चलें कि बीते दिनों तीन विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीतकालीन सत्र गैरसैंण में कराने की बजाय देहरादून में आयोजित कराने की मांग की थी।
यह भी पढें : …तो टिहरी लोकसभा सीट पर है कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) की नजर!