Header banner

दु:खद: यमकेश्वर का लाल सेना में ड्यूटी के दौरान शहीद (shaheed)

admin
shaheed akash bhandari

पौड़ी। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सिल्डी गांव निवासी जवान की सेना में ड्यूटी के दौरान शहादत (shaheed) की खबर आ रही है। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार यमकेश्वर के सिल्डी गांव के आकाश भंडारी पंजाब के फिरोजपुर में ड्यूटी पर तैनात था। जानकारी मिली कि शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से अजय ने देश के लिए शहादत (shaheed) दी।

आकाश वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। पुत्र के सेना में भर्ती होने के बाद आकाश के माता-पिता व परिजन काफी खुश थे। उनके पिता अजय भंडारी दिल्ली के एक केंद्रीय संस्थान में तैनात हैं, जबकि आकाश की माता गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और उनका दिल्ली के अस्पताल में ही उपचार चल रहा है।

उनका पार्थिक शरीद (shaheed) उनके गांव लाया जा रहा है। इस खबर से समूचे यमकेश्वर क्षेत्र में शोक शोक की लहर है।

सेना के जवान की शहादत पर यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने गहरा दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

1650782956349

Next Post

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम में अधिकारियों के बंपर तबादले (transfer)। देखें सूची

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम के 14 अधिकारियों का स्थानांतरण (transfer) कर दिया गया है। रोडवेज की महाप्रबंधक रंजना राजगुरू ने अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर (transfer), देखें सूची   हालांकि तबादलों को लकर […]

यह भी पढ़े