नगरवासियों ने किया ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत
यमकेश्वर/मुख्यधारा
जय श्री सिद्ध बाबा त्रिदिवसीय महोत्सव दुगड्डा के कार्यक्रम में प्रमुख महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। दुगड्डा पहुंचने पर राणा का दुगड्डा नगर वासियों द्वारा ढोल नगाडों के साथ स्वागत किया गया।
सर्व प्रथम सिद्धबाबा मन्दिर में पूजा अर्चना की गई तथा सिद्धबाबा से सबके मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए नववर्ष में सब सुखी एवं खुश रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रागण में सास्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाये रखने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए। साथ ही मैं सिद्धबाबा मेला समिति का भी आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रण दिया। मैंने ब्लॉक प्रमुख होते हुए भी डेढ़ साल में कई निर्माण कार्य कराये है। साथ ही 1500 निर्धन छात्र छात्राओं को गोद लिया है, जिनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा में वहन करूंगा।
द्वारीखाल विकासखण्ड की तरह इस विधानसभा को भी आदर्श विधानसभा के रूप में प्रतिस्थापित करूंगा। इसके लिए मुझे आप सबके सहयोग की जरूरत है, जो कार्य मैंने द्वारीखाल में डेढ़ साल में किए है, वे सब आप देख रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख यमकेश्वर प्रशान्त बडोनी ने भी सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नगरपलिका अध्यक्ष भावना चौहान एवं मेला समिति के सदस्य राकेश मोहन काला, राजीव अग्रवाल, दीपम ध्यानी, विपिन चन्द्र बनदूनी, राजेन्द्र चन्द्र बिष्ट, भीम चन्द्र धूलिया, आयुष अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, जोगेश्वर जोशी, कपिल कुमार, सम्मी चड्डा, विनोद कुमार र्निमल, संजय मोहन कण्डवाल, संजू भाई द्विजेन्द्र जोशी मोजूद रहें।
कार्यक्रम में मुकेश कठैत गायक कलाकार एवं उनकी टीम द्वारा दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कई ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य नगरपलिका के सभासद आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग: अब श्रीनगर भी बना नगर निगम। अधिसूचना जारी
बिग ब्रेकिंग: PWD में अभियंताओं के ट्रांसफर। देखें पूरी सूची
बिग ब्रेकिंग: थर्टी फर्स्ट पर आज 88 कोरोना संक्रमित मामलों ने जश्न में डाला खलल। एक की मौत
ब्रेकिंग: आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल