Header banner

बड़ी खबर: उत्तरकाशी जिला पंचायत (zila panchayat) का चार्ज उपाध्यक्ष को सौंपा। जानिए क्या है कारण

admin

देहरादून। उत्तरकाशी जिला पंचायत(zila panchayat) अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के अस्वस्थ होने के कारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष को समस्त पदीय कार्यों एवं दायित्व निर्वहन के लिए अधिकृत किया गया है शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

पंचायतीराज निदेशालय के निदेशक वंशीधर तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दीपक बिजल्वाण, अध्यक्ष, जिला पंचायत(zila panchayat) उत्तरकाशी ने अपने पत्र संख्या- मैमो दिनांक 28.04.2022 द्वारा अवगत कराया गया है कि अस्वस्थ्य होने के कारण चिकित्सक द्वारा उन्हें चार सप्ताह के विश्राम का परामर्श दिया गया है। अध्यक्ष द्वारा उक्त परिप्रेक्ष्य में उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 की सुसंगत धारा के अधीन अग्रेत्तर कार्यवाही कर उन्हें अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रदेश में चार धाम यात्रा के दृष्टिगत एवं उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) की धारा-99 में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत अध्यक्ष के अवकाश अवधि में अध्यक्ष जिला पंचायत(zila panchayat) के समस्त पदीय कर्तव्यों एवं दायित्व निर्वाह हेतु उपाध्यक्ष, जिला पंचायत उत्तरकाशी को अधिकृत किया जाता है।

Screenshot 20220512 225615 Samsung Internet

Next Post

विशेष: झीलों की नगरी उदयपुर में सजा मंच, नई उम्मीदों की किरण लिए पहुंचे कांग्रेसी (congress) नेता। चिंतन शिविर आज से

शंभू नाथ गौतम राजस्थान का शहर उदयपुर खूब सजाया गया है। गुरुवार रात से ही कांग्रेस(congress) के नेताओं का आना शुरू हो गया। पूरे देश भर के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं की निगाहें अब एक बार फिर से कांग्रेस […]
1652422617257

यह भी पढ़े