31 पेटी अवैध देशी मशालेदार व अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार  - Mukhyadhara

31 पेटी अवैध देशी मशालेदार व अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार 

admin
20200407 223055

देहरादून/पिथौरागढ़। लॉकडाउन में शराब तस्कर मुनाफा कमाने के भंवर में फंसते जा रहे हैं। अवैध शराब तस्करी करने पर ऐसे ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दून पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर अंग्रेजी ठेके का सेल्समेन व दो अन्य शराब तस्करों को 11 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया है।
9 अप्रैल गुरुवार को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि चौकी बाईपास क्षेत्रांतर्गत नौका स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन व दो अन्य शराब तस्कर द्वारा सफेद रंग की स्विफ्ट कार से अवैध शराब बिक्री हेतु ले जा रहे हंै। इस पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा गठित पुलिस टीम के नेतृत्व में चौकी बाईपास पुलिस द्वारा श्याम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट दुधली थाना क्लेमेंटाउन देहरादून, भगवती प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद निवासी कैमरी गांव पोस्ट ऑफिस नागदेव नागणी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल एवं राजेश पुत्र वीर बहादुर गुरुंग निवासी दुधली क्लेमेंटाउन देहरादून को अंग्रेजी शराब का ठेका नौका के पास से 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व दो पेटी बियर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में आरोपियों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनयम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

FB IMG 1585916409241
वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ में भी लॉकडाउन के बावजूद एक व्यक्ति को चैकिंग के दौरान उसके कमरे से 108 बोतल (09 पेटी), 528 पव्वे (11 पेटी), कुल 20 पेटी अवैध देशी मशालेदार शराब बरामद की गई। उसके खिलाफ थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में मु.अ.सं.- 57/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम,188 भा.द.वि. व 51(क्च) आ.प्र. अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़ के मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेशानुसार व आरएस रौतेला पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में लॉकडाउन के दौरान बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। इसी क्रम में 8 अप्रैल को विशेष सूचना पर एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ क्षेत्र में चन्द्रभागा ऐंचोली निवासी सुशील कुमार शर्मा पुत्र श्री रामभूल शर्मा निवासी वीरखेड़ा, पो.ऑ. चन्देरू थाना सिकन्दराबाद जिला बुलंदशहर हॉल निवासी चन्द्रभागा ऐंचोली के किराये के कमरे से उपरोक्त अवैध शराब बरामद की गई।

Next Post

कोरोना और कलियुगी पुत्र के स्याह चेहरे से बूढ़ी अम्मा बेसहारा

85 वर्षीय वृद्ध मां के साथ मारपीट कर पासबुक छीनकर घर से भगाया। पुलिस देवदूत बनकर आई सामने कोटद्वार। कहते हैं संकट में साया भी साथ छोड़ देता है। लेकिन यह क्या, जब वैश्विक महामारी कोराना का संकट सामने खड़ा […]
budhi maa

यह भी पढ़े