देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। माह जून में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों, सूर्य भूषण नेगी (प्रभारी निरीक्षक पटेलनगरद्ध, ऐश्वार्या पाल (प्रभारी निरीक्षक एसओजी), नरेन्द्र गहलावत । (थानाध्यक्ष प्रेमनगर), शिशुपाल नेगी(चौकी प्रभारी डाकपत्थर), का. राजीव नेगी, का. हरेन्द्र(थाना पटेलनगर), उ.नि. जयवीर सिंह, का. विजय, का. दीप प्रकाश (थाना नेहरू कालोनी), का. अमित सैनी (पुलिस लाइन देहरादून) नीतू फर्सवाण (पुलिस दूरसंचार) उ.नि. दीपक धरीवाल, का. लोकेन्द्र उनियाल (कोतवाली नगर देहरादून), का. सोहन बडोनी (थाना डालनवाला) को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार के प्रर्दशन की अपेक्षा की।
मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को एक साल से अधिक समय से लम्बित चल रही विवेचनाओं के निस्तारण हेतु अभियान चला कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पेटी ओफंस के मामलों में कार्रवाई तथा उक्त संबंध में न्यायालय से प्राप्त होने वाले सम्मनो की तामिली की समीक्षा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक द्वारा उनकी शत प्रतिशत तामीली के निर्देश दिए गए। वर्तमान में चल रहे कांवड मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कावंडिय़ों के वाहनों को पूर्व निर्धरित रुट से ही जाने की अनुमति दें। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक द्वारा पूर्व में हुई लूट, नकबजनी, वाहन चोरी व अन्य चोरी की घटनाओं की समीक्षा कर उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए उनके अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी नगर/ग्रामीण/यातायात, क्षेत्राधिकारी सदर/ऋषिकेश/नगर/ डालनवाला /विकासनगर/मसूरी/यातायात,मुख्य अग्नि शमन अधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।