Header banner

ब्रेकिंग: 1986 बैच के IPS और कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद (Praveen Sood) बने सीबीआई डायरेक्टर

admin
IMG 20230514 WA0017

ब्रेकिंग: साल 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी और कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद (Praveen Sood) बने सीबीआई डायरेक्टर

इस राज्य के रहने वाले हैं

मुख्यधारा डेस्क 

कर्नाटक के वर्तमान डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद को रविवार को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो का अगला निदेशक नियुक्त किया गया। प्रवीण इसी महीने 25 मई को पदभार संभालेंगे।

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय कमेटी ने प्रवीण सूद का नाम फाइनल किया।

इस कमेटी में पीएम मोदी के अलावा, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, नेता विपक्ष लोकसभा अधीर रंजन चौधरी भी शामिल रहे।

कहा जा रहा है कि कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने सूद के नाम पर आपत्ति जताई जताई थी, चौधरी ने कड़ा विरोध जताया था, उन्होंने कई तर्क दिए थे, लेकिन पीएम मोदी और सीजीआई की राय एक होने के कारण सूद की नियुक्ति हो गई।

यह भी पढें:  Weather’s alert Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम, आकाशीय बिजली चमकने, बारिश व झोकेदार हवाएं चलने की संभावना

सीबीआई के मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार मुंबई पुलिस कमिश्नर थे और मुंबई पुलिस कमिश्नर से वह सीबीआई निदेशक बने थे।

सीबीआई निदेशक का कार्यकाल दो साल का होता है लेकिन इसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। प्रवीण सूद ऐसे समय में सीबीआई निदेशक का पद संभाल रहे हैं, जब एजेंसी कई संवेदनशील मामलों की जांच कर रही है। इनमें पेगासस स्पाईवेयर, कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा उपकरणों की खरीद में घोटाला जैसे मामले शामिल हैं।

प्रवीण सूद एक तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। 1964 में हिमाचल में पैदा हुए, सूद ने आईआईटी दिल्ली से स्नातक किया और 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए।

सहायक पुलिस अधीक्षक, मैसुर के रूप में अपने करियर की शुरूआत 1989 में की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के रूप में बेल्लारी और रायचूर में अपनी सेवा दी। उसके बाद बैंगलोर शहर के पुलिस उपायुक्त (कानून और व्यवस्था) के रुप में काम किया।

उन्हें 2020 में कर्नाटक डीजीपी नियुक्त किया गया था। जिसके बाद अब सीबीआई चीफ के लिए सूद की नियुक्ति हुई है।

यह भी पढें: Mother’s Day: पूरा जीवन बच्चों के लिए समर्पित करने वाली मां की ममता और त्याग को आओ करें याद

Next Post

15 May 2023 Rashiphal: जानिए आज सोमवार को कैसा रहेगा आपका राशिफल, पहचानें ये शुभ संकेत

15 May 2023 Rashiphal: जानिए आज सोमवार को कैसा रहेगा आपका राशिफल, पहचानें ये शुभ संकेत दिनांक:- 15 मई 2023 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन:- सोमवार युगाब्दः- 5125 विक्रम संवत- 2080 शक संवत -1945 अयन – सौम्यायण (उत्तरायण) गोल […]
Rashiphal

यह भी पढ़े