Header banner

ब्रेकिंग: यहां 2 मादा घुरड़ के शव सहित मय रायफल व 10 जिंदा कारतूसों के साथ 5 शिकारी (hunter) गिरफ्तार

admin
1653052549140

त्यूणी। थाना त्यूणी से आज बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो मादा घुरड़ (घुरल) के शव के साथ मय रायफल और 10 जिंदा कारतूस सहित पांच 5 शिकारियों (hunter) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपराधों की रोकथाम को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बीती रात्रि पुलिस गश्त के दौरान सामने से दो सफेद रंग की कार हिमाचल प्रदेश नंबर की आई। पुलिस ने उन्हें रोका तो ड्राइवर इधर-उधर की बातें करने लगा। संदेह होने पर वाहनों को चेक किया गया तो कारों में अलग-अलग पांच व्यक्ति बैठे थे, जबकि पीछे डिग्गी में 1-1 घुरल (घुरड़) के शव भी रखे हुए थे। पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रात को हम लोग शिकार पर निकले थे और हमने मोरी क्षेत्र में शिकार कर ये दो घुरड़ (घुराल) मारे हैं। इन्हें हम हिमाचल ले जा रहे थे।

इस पर पुलिस ने गाडिय़ों की और तलाशी ली तो एक टेलिस्कोप लगी रायफल और दस जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। उनके पास से हिमाचल प्रदेश का लाइसेंस भी बरामद किया गया।

अभियुक्त (hunter) का यह जुर्म वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 और 30 आर्म्स एक्ट और धारा 34 आईपीसी का उल्लंघन है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभियुक्तों में नरेश पुत्र राजेंद्र सिया ग्राम सेकंड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, कुशाल रावत पुत्र जगत सिंह रावत ग्राम मोहरा थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष, सुनील पुत्र रामेश्वर ग्राम खरोसा पोस्ट ऑफिस रोड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश, दिनेश पुत्र रणवीर सिंह सरस्वती नगर राजू पाल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश तथा लेखराज पुत्र जगदीश ग्राम सर्कल थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 28 /22 धारा 9/51 वन्य वन्य जीव संरक्षण के तहत पंजीकृत किया गया और शस्त्र लाइसेंस के उल्लंघन पर धारा 30 आर्म्स एक्ट और 34 आईपीसी दर्ज किया गया। उनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में कृष्ण कुमार सिंह थानाध्यक्ष त्यूनी, का0 लोकेंद्र सिंह तथा का0 जयेंद्र राणा व HG रमेश चंद शामिल रहे।

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: गैरसैंण में 7 जून से होगा विधानसभा का बजट सत्र (bughet session)

Next Post

राज-काज: उत्तराखंड के सरकारी कार्यालयों में लगाया जाएगा शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक सिस्टम (biometric systems), आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू ने पूरे प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में शत-प्रतिशत बायोमैट्रिक सिस्टम (biometric systems) लागू करने के लिए कमर कस ली है।‌ मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी विभागीय कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों के लिए […]
IMG 20220520 WA0024

यह भी पढ़े