चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर का सफर तय करेगा 25 सदस्यों का दल - Mukhyadhara

चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर का सफर तय करेगा 25 सदस्यों का दल

admin
treking team went to chardham

 

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने ट्रैक द हिमालय के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। इसके तहत विशेषज्ञों के 25 सदस्यों का दल चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा। दल द्वारा यह अभियान लगभग 50 दिनों तक चलाया जायेगा। दल पुराने चार धाम और शीतकालीन चार धाम मार्ग को खोजने का काम करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेकर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है कि हमारे पास उत्तराखंड की पुरानी पगडंडियों का पता लगाने के लिए एक युवा बल है। यह पहल हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस अभियान से उत्तराखंड में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, अपर सचिव युगल किशोर पंत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, अपर निदेशक पूनम चंद मौजूद थे ।

Next Post

गुड न्यूज: सीएम धामी की पहल से सभी जिलों को मिलेगी विश्वस्तरीय पहचान। उत्तराखण्ड में “एक जनपद दो उत्पाद” योजना संबंधी शासनादेश जारी

स्थानीय काश्तकारों एवं शिल्पकारों को  पैदा होंगे स्वरोजगार के अवसर हर जिले में स्थानीय उत्पाद की बन सकेगी विश्वस्तरीय पहचान देहरादून/मुख्यधारा   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड में “एक जनपद दो उत्पाद” (वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट्स)  ONE DISTRICT TWO […]
uttarakhandi product

यह भी पढ़े