दिल्ली सरकार में 2 नए चेहरे : आतिशी और सौरभ भारद्वाज बनेंगे मंत्री, सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने दोनों के नाम एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजे
मुख्यधारा डेस्क
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी मारलेना की किस्मत खुलने जा रही है। सौरभ और आतिशी अब दिल्ली केजरीवाल सरकार में मंत्री बनेंगे। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम को उपराज्यपाल विनय सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। फिलहाल सिसोदिया और जैन के विभाग की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के पास है।
बता दें कि सिसोदिया को शराब नीति केस में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था, वहीं सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सिसोदिया केजरीवाल सरकार के सबसे ताकतवर मंत्री थे। उनके पास 33 में से 18 विभाग थे। वहीं जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग समेत 7 मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। इन्हें बाद में सिसोदिया को सौंप दिया गया था।
बता दें कि सौरभ भारद्वाज तीन बार विधायक रहे हैं। वो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं और जल बोर्ड में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। साल 2013 में वो पहली बार विधायक चुने गए। इसके अलावा वो केजरीवाल की 49 दिनों की पहली सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। आतिशी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर के खिलाफ मैदान में उतरीं थी। हालांकि उन्हें इसमें जीत हासिल नहीं हो सकी। 2020 में उन्होंने कालकाजी विधानसभा से चुनावी लड़ाई लड़ी और जीत हासिल किया। आतिशी ने मनीष सिसोदिया के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने केजरीवाल सरकार के साथ शिक्षी नीति पर भी काम किया है।