मुख्यधारा न्यूज डेस्क
देश की आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा के केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम शायद किसानों को समझा नहीं सके, ऐसे में यह फैसला लिया जा रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को लागू किए जाने के बाद से ही देश भर के किसान इसका विरोध कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याणार्थ को विशेषकर छोटे किसान के विकास के लिए देश के कृषि क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों व ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब किसानों के प्रति समर्पण भाव से सही नीयत से कानून लेकर आई थी, लेकिन हम अपनी बात किसानों को ठीक से नहीं समझा सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों से क्षमा मांगते हुए कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कहीं कमी रह गई होगी, लेकिन हमारा उद्देश्य पूर्ण रूप से शुद्ध किसानों के हितों को लेकर था।
पीएम मोदी ने कहा कि आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उन्होंने किसानों से आव्हान किया है कि वह अब अपने घर लौटकर अपने खेतों में लौट जाएं।
बड़ी खबर : Big Breaking : गैरसैंण में 7-8 दिसंबर को आहूत होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र