जिले की तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत हुआ मतदान
चमोली / मुख्यधारा
लोकसभा चुनाव के तहत 02-गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के लिए चमोली जिले के सभी 584 मतदेय स्थलों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। लोक सभा चुनाव के लिए जिले तीनों विधानसभा में 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी क्षेत्रों में महिलाओं से लेकर बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह दिखाया, तो युवा मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ चढकर भाग लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि सभी मतदेय स्थलों पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सभी मतदेय स्थलों पर हुए मॉक पोल, मतदान शुरू होने तथा दो-दो घण्टे में संकलित सूचना का अवलोकन भी करते रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान आदर्श दिव्यांग बूथ कुंड, महिला मतदान केंद्र राइका गोपेश्वर, आदर्श मतदान केंद्र अल्कापुरी एवं सुभाष नगर में मतदान व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदेय स्थल (मॉडल बूथ) बनाया गया था। मॉडल बूथों पर खान-पान और बैठने हेतु फर्नीचर, टेबल क्लॉथ, पेयजल की व्यवस्था, स्वच्छता के लिए परिसर में डस्टबिन, रैम्प, रैलिंग की सुविधा, मतदान केन्द्र में शामियाना एवं गुब्बारे, माला, पंतग आदि से सजावट के साथ ही मतदाताओं के छोटे बच्चों को खेलने की सुविधा के इंतेजाम थे। मतदाताओं को सुखद अहसास के लिए मॉडल बूथों को अच्छे से सजाया गया है। मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने आदर्श दिव्यांग बूथ कुंड में अपना मतदान किया।
चमोली जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 153059 पुरूष, 147149 महिला एवं अन्य 02 मतदाता सहित कुल 300210 मतदाता पंजीकृत थे। जिसमें बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के 102145, थराली के 103543 तथा कर्णप्रयाग के 94522 मतदाता शामिल है।
बद्रीनाथ विधानसभा में सबसे ज्याद 57.63 प्रतिशत मतदान हुआ। बद्रीनाथ में 28766 पुरूष एवं 29301 महिला और 01 अन्य मतदाता ने मतदान किया। थराली विधानसभा 52.89 मतदान हुआ। थराली में कुल 26186 पुरूष एवं 28855 महिलाओं ने मतदान किया। कर्णप्रयाग विधानसभा 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्णप्रयाग में 22997 पुरूष एवं 28861 महिलाओं ने मतदान किया। जिले की तीनों विधानसभा में कुल 54.96 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में जिले में 56.77 प्रतिशत मतदान हुआ था।