राष्ट्रपति की विशिष्ट अतिथि बनीं जौनसार बावर की 6 महिलाएं

admin
j 1 14

राष्ट्रपति की विशिष्ट अतिथि बनीं जौनसार बावर की 6 महिलाएं

नीरज उत्तराखंडी

स्वाभिमान वनधन केंद्र कालसी की अध्यक्ष प्रभादेवी, रीना देवी, प्यारो देवी, बनिता देवी, प्रभात चौहान और सुरेशना बनी राष्ट्रपति की विशिष्ट अतिथि

देश के पांच राज्यों में स्वयं सहायता के रूप में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया। इस अवसर पर जौनसार बावर की छ: महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.चन्दन सिंह बिष्ट के गांव कुमार्था में मोटर सड़क के टेंडर होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी

स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े के अंतर्गत भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में जौनसार बावर की जिन 6 महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया था उसमें स्वाभिमान वनधन केंद्र कालसी की अध्यक्ष प्रभादेवी, रीना देवी, प्यारो देवी, बनिता देवी, प्रभात चौहान और सुरेशना शामिल थी।

भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, और राजस्थान आदि राज्यों के समाज के अंदर विभिन्न प्रकार के रचनात्मक एवं स्वरोजगार को लेकर कार्य करने वाले समूह के विभिन्न महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। जिसमें स्वाभिमान वन धन केंद्र कालसी की अध्यक्ष प्रभादेवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में सम्मिलित हुई।

यह भी पढ़ें :सीएम धामी से मुख्यमंत्री आवास में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने की भेंट

प्रभादेवी विगत चार वर्षो से कालसी में स्वयं सहायता समूह स्वाभिमान वनधन केंद्र के माध्यम से 300 से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से जोड़ा गया है।

प्रभादेवी ने कहा है कि यह तमाम महिलाएं विभिन्न प्रकार के फलों का जूस, अचार, आवला कैंडी आदि सहित विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार के काम केंद्र के माध्यम से संचालित कर रही हैं केंद्र में आने वाली महिलाएं स्वाभिमान व आत्मनिर्भरता के साथ समाज के अंदर कार्य कर सकें। उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करके अत्यंत प्रसन्न है। इस अवसर पर उन्हें देश के प्रतिष्ठित विभिन्न स्थानों पर भी जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें :सीएम धामी ने बनबसा में मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

Next Post

सरखेत आपदा में प्रभावित 12 परिवारों को अपनी घोषणानुसार मंत्री गणेश जोशी ने भेंट किए टेलीविज़न सेट

सरखेत आपदा में प्रभावित 12 परिवारों को अपनी घोषणानुसार मंत्री गणेश जोशी ने भेंट किए टेलीविज़न सेट देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में गत वर्ष 2022 में सरखेत में आई देवीय आपदा में […]
j 1 15

यह भी पढ़े