राजीव गांधी की जयंती पर "राजीव गांधी स्मृति बदरी वन" में पूर्व विधायक मनोज रावत (Manoj Rawat) के नेतृत्व में पौधारोपण - Mukhyadhara

राजीव गांधी की जयंती पर “राजीव गांधी स्मृति बदरी वन” में पूर्व विधायक मनोज रावत (Manoj Rawat) के नेतृत्व में पौधारोपण

admin
c 1 5

राजीव गांधी की जयंती पर “राजीव गांधी स्मृति बदरी वन” में पूर्व विधायक मनोज रावत (Manoj Rawat) के नेतृत्व में पौधारोपण

बदरीनाथ/मुख्यधारा

राजीव गांधी की जयंती पर बदरीनाथ के बामणी गांव स्थित “राजीव गांधी स्मृति बदरी वन” में स्थानीय निवासियों, तीर्थ पुरोहितों, युवा कांग्रेस, महिला मंगल दल की महिलाओं ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

c 2 3

युवक कांग्रेस 20 अगस्त्य 1999 को बदरीनाथ पुरी में वृक्षारोपण प्रारंभ कर लगातार कुछ सालों तक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया था।

बदरीनाथ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव मेहता ने कहा कि , 1999 में युवा कांग्रेस के तत्कालीन जिलाध्यक्ष मनोज रावत के नेतृत्व में जब युवा कांग्रेस चमोली ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया था, तब बदरीपुरी वृक्ष विहीन हो चुकी थी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Uttarkashi bus accident): उत्तरकाशी बस हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री व अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

अब स्थानीय लोगों के सहयोग से हर साल 20 अगस्त्य को राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर होने वाले वृक्षारोपण से बदरीपुरी से लेकर माणा तक कई हिस्सों में वन का स्वरूप ले चुके हैं।

c 3 2

पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने कहा कि , स्थानीय लोगों , युवाओं और महिलाओं के सहयोग सहयोग से यह संभव हुआ, अगले साल हम राजीव गांधी स्मृति बदरी वनों की रजत जयंती (25वां साल) को धूम धाम से मानकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में बने इन सभी वनों को भगवान बदरी विशाल को समर्पित करेंगे।

यह भी पढें : दुखद हादसा: गंगोत्री धाम की यात्रा से वापस आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल (Tragic accident in Uttarkashi, Uttarakhand)

इस अवसर पर बीकेटीसी के पूर्व सदस्य दिनकर बाबूलकर, शिव सिंह रावत जी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा देवी, उत्तम मेहता, विधानसभा अध्यक्ष केदारनाथ युवा कांग्रेस कर्मबीर सिंह कुंवर, प्रेदश सचिव विभांशु बर्तवाल, गोस्वामी , सरिता रावत, पार्वती देवी, सविता देवी, यशोदा देवी, इशू, आदि उपस्थित रहे।

Next Post

चिंता: देवदार के वृक्ष हिमालय के कुछ क्षेत्रों से हो सकते हैं गायब!

चिंता: देवदार के वृक्ष हिमालय के कुछ क्षेत्रों से हो सकते हैं गायब! डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला देवदार जिसे कश्मीर में दिआर और हिमाचल में कैलोन कहते हैं पर्वतीय प्रदेश का एक पवित्र व पूजनीय पेड़ है। इसका नाम दो शब्दों […]
d 1

यह भी पढ़े