बीएल जुवांठा महाविद्यालय में नशामुक्त अभियान (Drug Free Campaign) पर हुई एक दिवसीय संगोष्ठी - Mukhyadhara

बीएल जुवांठा महाविद्यालय में नशामुक्त अभियान (Drug Free Campaign) पर हुई एक दिवसीय संगोष्ठी

admin
purola 1 3

बीएल जुवांठा महाविद्यालय में नशामुक्त अभियान (Drug Free Campaign) पर हुई एक दिवसीय संगोष्ठी

  • समाज के हर क्षेत्र में युवा वर्ग को गिरफ्त में ले रहा है नशा,
  • नशा उन्मूलन में हर व्यक्ति का जिम्मा है महत्वपूर्ण
  • संगोष्ठी में वक्ताओं ने नशामुक्ति को लेकर दिए सुझाव, गिनाए नशे से नुकसान

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

समाज में युवा पीढ़ी में फ़ैल रही नशाखोरी की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने को लेकर शुक्रवार को बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय नशा उन्मूलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने नशा खोरी से होने वाले नुक़सान तथा उन्मूलन को लेकर छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।

purola 2 3

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: यहां इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing)!!

वक्ताओं ने कहा कि नशाखोरी देश व समाज के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है,गांव -घर-घर में युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। बतौर सन्दर्भदाता चिकित्साधिकारी डा0 कपिल तोमर ने छोत्रों को नशे से होने वाली विमारियों व दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा कई तरह का होता हैस्मेक,शराब एवं भांग,अफीम,बीड़ी,सिगरेट,ड्रग्स व हर इंसान के नशा करने के पीछे अलग-अलग कारण होते हैं।

purola 3 1

हर देश की तरक्की और उसका भविष्य उस देश के युवाओं के ऊपर निर्भर होता है।डा0 तोमर ने छोत्रों व समाज के हर व्यक्ति से युवाओं को नशे की गिरप्त से बचानें की अपील की।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: PCS Main Exam के अभ्यर्थियों को निःशुल्क बस सेवा    

गोष्ठी में थानाध्यक्ष खजाना सिंह चौहान ने उत्तराखंड व देश के अन्य प्रदेशों में स्मेक, शराब, चरस व नशे के बढ़ते कारोबार व बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी के आंकड़े समेत कई कानूनी जानकारी देने के साथ ही युवा पीढ़ी को बचाने को लेकर समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राजपाल पंवार ने नशामुक्ति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि नशा समाज मे केंसर की तरह फैल रहा है इससे शारीरिक,मानशिक व आर्थिक हानि के साथ ही समाज मे सामाजिक विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं,प्रतिनिधियों व समाज के हर व्यक्ति से युवा पीढ़ी को नशे से बचानें में तथा नशामुक्ति अभियान को चलानें में सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के राशन विक्रेताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगा NFSA के अंर्तगत लाभांश का भुगतान

इस मौके पर प्राचार्य डाॅ एके तिवारी,डा0 नवीन नौटियाल, डा0 बिसंम्बर जोशी,किसन रतूड़ी,प्रताप रावत,राजेंद्र लाल आर्य,राजीव नौटियाल,फातिमा खान, गौहर फातिमा, डा0 वाईपी रतूडी, बृजमोहन चौहान,डा0 प्रहलाद रावत,अरबिद रावत,अरूण रावत,भूपाल कार्की,प्रताप रावत, आदि मौजूद थे।

Next Post

Uttarakhand: Khel Mahakumbh है खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर रेखा आर्या

Uttarakhand: खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) है खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर रेखा आर्या खेल व खिलाड़ियों के प्रति सरकार गंभीर, चलाई जा रही हैं कई योजनाएं: रेखा आर्या 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा दिव्य और भव्य: […]
hari 1 1

यह भी पढ़े