राजकीय प्रोफेशनल कॉलेज पैठाणी में सम्पन्न हुई कैरियर काउंसलिंग इन न्यूरो लिंग्विस्टिक
पैठाणी/मुख्यधारा
कैरियर काउंसलिंग के तहत न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्राम (लक्ष्य प्राप्ति की नवीन तकनीकी) पर प्रो० डी० एस ० नेगी (भुतपूर्व डीन स्कूल ऑफ़ साइंस एवं विभागायाद्यक्ष गणित विभाग, HNB सेंट्रल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, गढ़वाल) का अतिथि व्याख्यान आज सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के तहत तकनीकी पर विस्तार से व्याख्यान में प्रो० नेगी ने मस्तिस्क की भाषा को परिवर्तित करके हम अपने अंदर कैसे सकारात्मकता लाते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें, ऐसा समझाया।
डॉ० पुष्पा नेगी (धर्म पत्नी प्रो० डी० एस० नेगी) के द्वारा भी विस्तार से छात्र छात्राओं को न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्राम के गुणों को विस्तार से समझाया गया। वर्तमान समय में अनेक प्रकार के टेंशन, डिप्रेसन, एंग्जायटी, मनोविकार आदि को कैसे इस तकनीक का उपयोग करके तनाव मुक्त रहा जाए, ऐसा डॉ० पुष्पा नेगी ने विस्तार से बतलाया।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: सरकार ने किए आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले (Transfer of IPS officers)
संस्थान के प्राचार्य प्रो० डॉ० कुमार गौरव जैन के द्वारा समस्त मेहमानों का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए किया गया एवं वर्तमान परिस्थितियों में न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्राम को छात्र छात्राओं के लिए जरूरी बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० कल्पना रावत के द्वारा किया गया। प्रो० डी० एस० नेगी का स्वागत गणित विभाग के अंतर्गत डॉ० खिलाप सिंह एवं समस्त टीचिंग स्टाफ द्वारा किया गया. कार्यक्रम में डॉ० दिनेश नेगी, डॉ० पुनीत चन्द्र वर्मा, डॉ० सतवीर, डॉ० प्रकाश पोंदानी, डॉ० गौरव जोशी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्रा आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : पत्रकार योगेश डिमरी को इलाज पूर्ण होने तक एम्स में ही रखा जाए भर्ती : अग्रवाल