टौंस वन प्रभाग की बड़ी कार्रवाई : पुरोला रेंज के गुंदियाट गांव बीट में कैल व चीड़ वृक्षों के अवैध कटान कर रहे तीन वन तस्कर गिरफ्तार
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
टौंस वन प्रभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने वन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुरोला रेंज के गुंदियाट गांव बीट में कैल व चीड़ वक्षों के अवैध
कटान कर रहे तीन वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 81 नग कैल व चीड़ प्रकाष्ठ बरामद किया है।
मामले में दो वन कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है वहीं संबंधित रेंज अधिकारी के भी अवैध कटान को लेकर जबाव तलब किये गये हैं।
तीनों तस्करों को शुक्रवार को न्यायलय में पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है जबकि कटान में शामिल कुछ अन्य संदिग्ध तस्करों की धरपकड़ को वन कर्मियों की टीम क्षेत्र में गस्त कर रही है।
पुरोला रेंज के अंतर्गत गुंदियाट गांव बीट कम्पार्टमेन्ट संख्या 8 के कंडियाल क्षेत्र से कैल एवं चीड़ वक्षों के अबैध कटान की सूचना पर शुक्रवार सायं को प्रभागीय वनाधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग के अधिकारी व कर्मियों की टीम ने कंडियाल गांव के उपर जंगल में दबिश देकर कैल–चीड़ वक्षों का कटान कर रहे मौके से तीन वन तस्करों को गिरफ्तार किया साथ ही उन की निशानदेही पर अबैध कटान के 16 कैल एवं चीड़ का एक पेड़ के 81नग ढिकाल गांव से बरामद किए जबकि आसपास में छुपाये गये प्रकाष्ठ तस्करी में शामिल संदिग्धों की धरपकड़ व खोजबीन को वन विभाग की टीम लगातार गशत व पूछताछ कर रही है।
बरामद की गई लकड़ी व तस्करों को रात को ही डिवजन कार्यालय लाकर तस्करों से पूछताछ जारी है।
प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलुनी ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर गुरुवार देर सायं एसडीओ निधि सेमवाल व सुधीर कुमार एवं वन कर्मियों की टीम के साथ गुंदियाट गांव बीट के कंपार्टमेंट 8 कंडियाल गांव के उपर जंगल में दबीस देकर 3 वन तस्कर रोशन पुत्र खंतू डिकाल गांव, राजकुमार पुत्र बचन ग्राम मांडीयां व सुनील कुमार पुत्र गब्लिया डिकाल गांव को मौके से गिरफ्तार उनकी निशानदेही पर ढिकाल गांव से 81 नग कैल व चीड़ प्रकाष्ठ बरामद किया गया है। तथा लापरवाही को लेकर यशवंत वन आरक्षी व दर्शन सिंह वन दरोगा को निलंबित कर दिया है एवं रेंज अधिकारी अचल गौतम के जबाब तलब किये गये।
तीनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया साथ ही अबैध कटान में शामिल अन्य संदिग्धों की धरपकड़ व छुपाए गये प्रकाष्ठ का पता लगानें को कर्मियों को लगा दिया गया है।