सड़कों से जुड़े हुए गांवों में शीघ्र पहुंचाई जाए रसोई गैस : कुंजवाल - Mukhyadhara

सड़कों से जुड़े हुए गांवों में शीघ्र पहुंचाई जाए रसोई गैस : कुंजवाल

admin
govind singh kunjwal mla

अल्मोड़ा/जागेश्वर

जागेश्वर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा रसोई गैस नहीं पहुंचाए जाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ज्यादातर गांवों में सड़कें पहुंचने के बावजूद केएमवीएन द्वारा उन गांवों तक रसोई गैस की नहीं पहुंचाई जा रही है।

जागेश्वर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए आम जनता गैस का उपयोग करना चाहती है, लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि पिछली कांग्रेस की सरकार में विधानसभा जागेश्वर के अंतर्गत लोनिवि तथा पीएमजीएसवाई की बहुत अधिक सड़कें काटी गयी थी। जिससे सैकड़ों गांव सड़क मार्ग से जुड़े हैं, उनमें से अधिकांश सड़कों में डामरीकरण भी हो चुका है। तथा सभी सड़कों में यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि सड़क से जुड़े हुए गांवों तक भी कुमाऊं मण्डल विकास निगम गैस पहुंचाने में जरा भी रुचि नहीं ले रहा है। कुंजवाल ने कहा कि इस कारण ग्रामवासियों को लकड़ी के चूल्हे पर खाने बनाने के लिए निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।

जागेश्वर विधायक ने कहा कि उन्होंने कई बार दूरभाष के माध्यम से व लिखित रूप में भी विभागीय अधिकारियों से इस समस्या के संबंध में संपर्क किया, किंतु समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

कुंजवाल ने संबंधित विभाग को इन सड़कों से जुड़े हुए गावों में शीघ्रातिशीघ्र रसोई गैस पहुंचाने को कहा है।

  • विश्वनाथ से जसकोट बजेठी तक मोटर मार्ग।
  • ढौरा से रतखान चौमू मोटर मार्ग।
  • टम्ट्यूडा से निसनी अनरियाकोट मोटर मार्ग।
  • मेरधूरा से सत्यूँ रालाकोट मोटर मार्ग।
  •  जलना से तुलेड़ी मोटर मार्ग।
  • ठाट बैण्ड से तोली मोटर मार्ग।
  • ठाट बैण्ड से ढैली गौना मोटर मार्ग।
  • ठाट बैण्ड से छतोला बलमा उड्यूणा, ठाणामठेणा मोटर मार्ग।
  • कल्टानी गाड़ीदोबटिया से सिरसोड़ा मोटर मार्ग।
  • लमगड़ा से कपकोट गैलाकोट मलाड़ी बमनस्वाल मोटर मार्ग।
  • दुबरौली ध्यूली धौनी मोटर मार्ग।
  •  चायखान बलिया, बैगनिया, धारखोला मोटर मार्ग 7
  • दुर्गानगर आडूखान आनुली चौड़ा मोटर मार्ग।
  • मोतियापाथर भांगा द्धौली मेरगांव उन्यूड़ा मोटर मार्ग 7
  • शहर फाटक से डामर तडैनी जाख मोटर मार्ग।

यह भी पढें : आज फिर बढ़े कोरोना मामले। 43 की मौत व 4006 हुए स्वस्थ

Next Post

बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर। उपनल ने निकाला भर्ती विज्ञापन

देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के बेरोजगारों के लिए कोरोनाकाल में अच्छी खबर सामने आ रही है। बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि. (उपनल) ने कई पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली है। उपनल की वेबसाइट पर जाकर […]
PicsArt 06 04 08.05.09

यह भी पढ़े