Header banner

ब्रेकिंग : विकासनगर क्षेत्र के कई होटलों में नाबालिग छात्राओं से होता है देह व्यापार

admin
20200811 121038

विकासनगर।  विकासनगर और हरबर्टपुर क्षेत्र में विभिन्न होटल लॉज रेस्टोरेंट मोटल में नाबालिग बालिकाओं को नशे में देह व्यापार का धंधा कराए जाने का मामला सामने आया है।  गंभीर आरोपों के संबंंध में एक विशेष टीम गठित की गई, जिस पर जांच कर कार्यवाही के उपरांत रिपोर्ट उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग  देहरादून को उपलब्ध करा दी गई है।

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग देहरादून की ओर से पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड को पछवादून के विकासनगर क्षेत्र में पर्वतीय क्षेत्रों से कई नाबालिग युवतियों को विकासनगर व हरबर्टपुर के होटलों में जबरन कराए जा रहे देह व्यापार की प्राप्त जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया।

आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी के अनुसार उक्त प्रकरण गंभीर प्रकृति का है तथा पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा उपलब्ध कराई गई जांच में पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए हैं कि विकासनगर क्षेत्र में स्थित होटल आदि में देह व्यापार का धंधा किया जाता है, जिसमें  16 से 24 वर्ष तक की आयु की छात्र-छात्राओं का उपस्थित होना पाया गया है तथा इससे संबंधित दलालों की नंबर भी पुलिस को उपलब्ध हुए हैं।  इस संबंध में पुलिस से प्रकरण का संज्ञान लेकर अपने स्तर से कार्यवाही कर आयोग को भी एक माह के भीतर अवगत कराने को कहा गया है।

संबंधित प्रकरण पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र 4 मई 2020 का अवलोकन के माध्यम से शिकायतकर्ता बबीता चौहान आदि पर आयोग द्वारा संज्ञान लिया गया, जिस पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा कराई गई जांच कराई गई। जांच में जांच अधिकारी द्वारा विश्लेषण किया गया है कि संपूर्ण जांच एवं पत्रावली पर उपलब्ध अभिलेखों होटल सम्राट, गिरनाल, चौहान लॉज में स्थापित आगंतुक रजिस्ट्ररों का अवलोकन से रजिस्टर में इंद्राज प्रविष्टियों के संबंध में आने वाले लोगों से प्राप्त की गई आईडी वााली सभी प्रविष्टियां रजिस्टर में अंकित पाई गई। पहचान पत्रों का अवलोकन से कुछ ऐसे लोगों की पहचान हुई, जो कम उम्र के थे। संभवतः वे छात्र छात्राएं होंगे। पहचान पत्रों में 16 से 24 वर्ष तक के पहचान पत्रों को प्राप्त किया गया, जो उक्त होटलों में 4 से 6 घंटे की अवधि तक रुकते हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया कि एक ही व्यक्ति (छात्र छात्रा) द्वारा दो या दो से अधिक बार उस जगह पर जाना पाया गया।

कुल मिलाकर देह व्यापार का धंधा विकासनगर क्षेत्र सहित प्रदेशभर के कई क्षेत्रों में खूब फल फूल रहा है और जब-तब पुलिस की कार्यवाही में ऐसे रैकेट के खुलासे होते रहे हैं।

IMG 20200811 WA0004

IMG 20200811 WA0006

IMG 20200811 WA0005

Next Post

दु:खद : रुद्रप्रयाग क्षेत्र में नदी में गिरी कार के चालक लापता। दो की मौत एक जख्मी

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग से नारी-खतेणा गांव की ओर जा रही एक स्कार्पियो खाई में लुढकते हुए नदी में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगोंं की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया और एक जख्मी हो गया। सूचना […]
20200812 181555

यह भी पढ़े