Header banner

अल्मोड़ा बस दुर्घटना के 8 घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज जारी, तीन घायलों की स्थिति गंभीर

admin
r 1 8

अल्मोड़ा बस दुर्घटना के 8 घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज जारी, तीन घायलों की स्थिति गंभीर

ऋषिकेश/मुख्यधारा

अल्मोड़ा बस दुर्घटना के 8 घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज जारी है। इनमें से 3 घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। राज्य के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को एम्स पंहुचकर घायलों का हालचाल जाना।

अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना के 6 घायलों को सोमवार को अलग-अलग समय पर हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स पहंुचाया गया था। जबकि एक अन्य घायल 25 वर्षीय अशोक को भी सड़क मार्ग से देर रात्रि एम्स भेजा गया। घायलों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची शिवानी की पसलियों में चोट लगने के कारण उसे अभी कुछ दिन तक डाॅक्टरों की निगरानी में ही एम्स में ही रखा जायेगा।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा ( Almora bus accident) : अल्मोड़ा में बस गहरी खाई में गिरी, 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत, पौड़ी व अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित

उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार अन्य घायलों में 35 वर्षीय राहुल और 15 वर्षीय तुषार सहित 25 वर्षीय आकाश की हालत ज्यादा गंभीर है। राहुल के लीवर और किडनी में चोट है। तुषार के सिर में गहरी चोट के साथ ही दांया हाथ फै्रक्चर है। दोनों घायल इन्टीब्यूटेड हैं और दोनों को आईसीयू में रखा गया है। जबकि आकाश की पसलियों में गहरी चोट लगी है और रीढ़ की हड्डी भी फै्रक्चर है। इसके अलावा एक अन्य घायल 27 वर्षीय दीपक के सिर में चोट लगने की वजह से वह भी अभी गंभीर स्थिति में हैं। अन्य घायलों में 19 वर्षीय अक्षिता और 30 वर्षीय अशोक खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।

पीआरओ श्री सिंह ने बताया कि मंगलवार को अपरान्ह समय एम्स की हेली एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी अस्पताल से रेफर किए गए दुर्घटना के एक अन्य घायल 45 वर्षीय भरत सिंह को आवश्यक उपचार हेतु एम्स लाया गया है। जिसे एम्स की ट्राॅमा इमरजेन्सी में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें : नेहरू कॉलोनी में बनेगा MDDA का नया ऑफिस, बोर्ड ने दिया अनुमोदन

Next Post

अब श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में नियमित रूप से होंगे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली के दर्शन

अब श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में नियमित रूप से होंगे बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली के दर्शन ऊखीमठ/मुख्यधारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 3 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं। कपाट बंद होने के बाद आज […]
a 1 3

यह भी पढ़े