Header banner

बांग्लादेश में हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा को 10 दिसम्बर को दून में आक्रोश रैली

admin
j 1 3

बांग्लादेश में हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा को 10 दिसम्बर को दून में आक्रोश रैली

विभिन्न बैठकों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया संबोधित

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांग्लादेश में हिन्दूओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन 10 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले आक्रोश मार्च (रैली) की तैयारियों के संबंध में किशननगर वार्ड और डाकरा में बैठकों को संबोधित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दूओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहा अत्याचार और हिंसा अत्यंत निंदनीय है, हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान उपस्थित जन समूह से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी लोगों से आगामी 10 दिसम्बर को रैंजर्स कॉलेज ग्राउण्ड देहरादून में आयोजित होने वाले आक्रोश मार्च में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया।

यह भी पढ़ें :‘Maerey Gaon ki Batt’ : “मैरै गांव की बाट” का देहरादून में शुभारंभ, फिल्म देखने उमड़ा जनसैलाब

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, नंदनी शर्मा, अंकित जोशी, संदीप कुमार बिट्टू, निर्मला थापा, प्रभा शाह, रेखा थापा, मीनू राणा, ऋतिक कुमार, पंकज कुमार, सुरेश गौड़ सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Next Post

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस क्लब पहुंच कर मांगी माफी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस क्लब पहुंच कर मांगी माफी बोले – पुलिस लाइन में गलतफहमी के कारण हुई थी घटना देहरादून/मुख्यधारा उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज शनिवार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पहुंचकर क्लब अध्यक्ष अजय […]
d 1 11

यह भी पढ़े