Header banner

संसद में धक्का-मुक्की विवाद : राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस आज देश भर विरोध-प्रदर्शन करेगी, भाजपा भी घेरेगी

admin
r 3

संसद में धक्का-मुक्की विवाद : राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस आज देश भर विरोध-प्रदर्शन करेगी, भाजपा भी घेरेगी

मुख्यधारा डेस्क

कड़ाके की ठंड में राजधानी दिल्ली का सियासी पारा गर्म है। गुरुवार को संसद परिसर में भाजपा-कांग्रेस के बीच धक्का-मुक्की का विवाद अब सड़कों पर आज दिखाई देगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस आज देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

वहीं, भाजपा भी राहुल गांधी को घेरने की पूरी तैयारी में है। संसद परिसर में हुई धक्का-मुक्की को लेकर जहां बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस इसे अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने का तरीका बता रही है। दोनों ही पार्टियों ने इस मसले को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। गुरुवार को संसद में हुई धक्का मुक्की में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के धक्के देने की वजह से यह घटना घटी।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया, दो जवान भी घायल

वहीं, भाजपा के बड़े नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बीजेपी का दावा है कि राहुल गांधी और उनके सासंदों द्वारा की गई धक्का-मुक्की की वजह से उनके दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट आई है। प्रताप सारंगी ओडिशा से जबकि मुकेश राजपूत यूपी के फर्रुखाबाद से लोकसभा सांसद हैं। इस समय बीजेपी के ये दोनों सांसद अस्पताल में भर्ती हैं। संविधान पर बहस के दौरान अमित शाह के बयान के लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन था। जिसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम नेता नीले कपड़ों में पहुंचे थे। कांग्रेस आंबेडकर के सम्मान के नाम पर भाजपा को घेरना चाहती थी, लेकिन फिर हालात ही बदल गए हुआ कुछ यूं की कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान भाजपा के नेता भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और दोनों तरफ के सांसद जब संसद के मकर द्वार पर पहुंचे तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई। बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का दावा है कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया था, जो उन पर गिर गये और वो भी घायल हो गए ।केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर विरोध प्रदर्शन के दौरान दो बीजेपी सांसदों पर हमले का आरोप लगाया है। वहीं वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का देने का आरोप लगाया है। नगालैंड से बीजेपी सांसद कोन्याक ने राहुल गांधी पर पास पहुंचकर चिल्लाने का इल्जाम लगाया है, और कह रही हैं कि वो बहुत असहज हो गई थीं।

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों (local products) की खरीद के आदेश जारी

दूसरी ओर राहुल गांधी के साथ एक अच्छी बात भी हुई है, और एक बुरी भी। अच्छी बात ये है कि राहुल गांधी को आंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष का साथ मिल रहा है और बुरी बात ये है कि वो बीजेपी के हमले में घिरने लगे हैं। पूरा मामला अब प्रताप सारंगी से बीजेपी की महिला सांसद की तरफ शिफ्ट होने लगा है, और राहुल गांधी के लिए ठीक नहीं है। देखा जाए तो अडानी के मुद्दे से अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर पहुंच चुकी कांग्रेस के लिए फिर से संभलने का मौका आ गया है। अडानी के मुद्दे पर भले ही विपक्षी दलों के नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था, लेकिन अंबेडकर की बात पर भला ऐसी हिम्मत कौन जुटा सकता है।अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस अकेली पड़ रही थी। तृणमूल कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी और दूसरे दलों ने भी साथ छोड़ दिया था, और ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाने की मांग शुरू हो चुकी थी। लालू यादव से लेकर शरद पवार तक ममता बनर्जी के सपोर्ट में खड़े हो गये थे। ऐसे में आंबेडकर के बहाने कांग्रेस को अचानक सपोर्ट सिस्टम मिल गया है।

यह भी पढ़ें : वर्ष 2026 में शुरू होगा पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज : डॉ धन सिंह रावत

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी दल के सांसद को संसद भवन के किसी गेट पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाए। संसद भवन के मकर द्वार पर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी सांसदों के बीच गुरुवार को हुई अफरा तफरी और हंगामे के बाद यह निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राफिक एरा के वीसी प्रियदरंजन अवार्ड से सम्मानित

ग्राफिक एरा के वीसी प्रियदरंजन अवार्ड से सम्मानित देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह को प्रो. प्रियदरंजन रे मेमोरियल पुरूस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरूस्कार इण्डियन कैमिकल सोसायटी ने दिया है। यह पुरूस्कार […]
g 1 9

यह भी पढ़े