पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत कई गांवों में गुलदार का आतंक बना हुआ है और लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के एकेश्वर विकासखंड के कोयलगांव, हलुणी, संगलाकोटी, भैड़ गांव आदि कई गांवों के आस-पास करीब सप्ताह से गुलदार घूम रहा है। एक बार गुलदार हमला भी कर चुका है। बताया गया कि गुलदार इतना निडर है कि वह रात्रि को तो घूम ही रहा है, गांवों के समीप वह कई बार दिन में भी दिखाई दे रहा है।
बताते चलें कि पिछले दो तीन महीनों में ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुलदार ने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है, ऐसे में इस क्षेत्र में ग्रामीण गुलदार के खौफ से डरे व सहमे हुए हैं। उन्हें अपने रोजमर्रा के कामकाज निपटाने के लिए भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पशुओं को चुगाने या फिर चारापत्ती लाने के दौरान उन्हें बड़ी समस्या आ रही है।
क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से मांग की है कि बरसात के समय फैली हुई झाडिय़ों को कटाया जाए, जिससे किसी अनहोनी की आशंका को कम किया जा सके। साथ ही वन विभाग की टीम को क्षेत्र में निगरानी रखने की मांग भी की गई है, ताकि ग्रामीणों को गुलदार के खौफ से निजात दिलाई जा सके।
यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।
बहरहाल, अनेक क्षेत्रों के दु:खद परिणामों पर गौर फरमाने के बाद अब देखना यह है कि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी क्षेत्र की इस बड़ी समस्या का समाधान कब तक कर पाते हैं!