श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि तय करने की तैयारियां शुरू

admin
j 1 15

श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि तय करने की तैयारियां शुरू

श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में बीकेटीसी ने तेलकलश डिमरी पंचायत को सौंपा।

जोशीमठ/पांडुकेश्वर/गोपेश्वर/ मुख्यधारा

विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है परंपरा के तहत आज बृहस्पतिवार को श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने तेल कलश गाडू घड़ा श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों को सौंप दिया है।

घड़े की श्री नृसिंह मंदिर में पूजा- अर्चना दर्शन तथा परिक्रमा पश्चात योग बदरी पांडुकेश्वर को प्रस्थान किया तथा शाम को तेलकलश योग बदरी पांडुकेश्वर पहुंच गया।

आज शायंकाल को डिमरी पंचायत प्रतिनिधि मंदिर समिति के श्री नृसिंह मंदिर कार्यालय पहुंचे जहां लेखाकार भूपेंद्र रावत ने तेलकलश डिमरी पंचायत को सौंपा।

यह भी पढ़ें : दुखद हादसा : कुंभ में भगदड़ मचने से 17 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या, कई अखाड़ों ने रद किया स्नान

उल्लेखनीय है कि नरेंद्र नगर राजदरबार में बसंत पंचमी रविवार 2 फरवरी को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी।

इसी दिन तेलकलश गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की भी तिथि निश्चित हो जायेगी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के अनुसार योग बदरी पांडुकेश्वर में पूजा-अर्चना पश्चात कल 31 जनवरी को पुन: तेल कलश श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगा दिन के भोग के बाद गाडू घड़ा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचेगा रात्रि विश्राम के बाद 1 फरवरी शनिवार शाम को तेल कलश गाडू घड़ा, मंदिर समिति के ऋषिकेश स्थित चंद्रभागा धर्मशाला में पहुंचेगा।

प्रात: 2 फरवरी को ऋषिकेश से प्रस्थान कर समारोह पूर्वक गाडूघड़ा तेल कलश डिमरी पंचायत द्वारा राजमहल नरेंद्र नगर के सिपुर्द किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि तय तिथि के अनुसार राजमहल से तिलों के तेल का गाडू घड़ा तेलकलश कपाट खुलने के अवसर पर अभिषेक हेतु श्री बदरीनाथ धाम पहुंचता है।

यह भी पढ़ें : सूबे में दुरुस्त होगी 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवाः डॉ. धन सिंह रावत

आज गाडूघड़ा तेल कलश डिमरी पंचायत को सौंपने के अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, अवर अभियंता गिरीश रावत,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपवाण, लेखाकार भूपेंद्र रावत प्रबंधक भूपेंद्र राणा डिमरी पंचायत प्रतिनिधि क्रमश शैलेन्द्र डिमरी, हरीश डिमरी,नरेश डिमरी,अनुज डिमरी सहित पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, संदेश मेहता सुशील डिमरी, रामप्रसाद थपलियाल, अजीत भंडारी दिनेश भट्ट, प्रदीप बिष्ट,आशीष नंबूदरी आदि मौजूद रहे।

श्री योग बदरी पांडुकेश्वर में प्रबंधक नवीन भंडारी, पुजारी राजेंद्र डिमरी, परमेश्वर डिमरी, मुकेश किमोठी,हरेंद्र कोठारी, नारायण भट्ट, सहित महिला मंगल दल ने गाडू घड़ा तेलकलश का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : उपलब्धि : गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी को मिला तीसरा स्थान, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

Next Post

मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई

मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों की करी हौसला अफजाई देहरादून/मुख्यधारा गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या नेशनल गेम्स के मैच देखने के लिए रजत जयंती खेल परिसर पहुंची। यहां उन्होंने बास्केटबॉल और स्क्वैश के मैच देखे। गुरुवार […]
r 1 50

यह भी पढ़े